वन मंडल कुल्लू के सौजन्य से 20 सदस्यों को वनाया आत्म निर्भर-शशि शर्मा
कहा-45 दिनों तक दिया स्वेटर, लेडीज कोटी, जुराबे, बेवी सेट, इत्यादि का दिया प्रशिक्षण
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन एवं आजीविका सुधार परियोजना के सौजन्य से वन मंडल कुल्लू के सहयोग तथा वन परीक्षेत्र भुटटी द्वारा 19-5-2022 से 2-7-2022 तक बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया। हिमाचल प्रदेश पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन एवं आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समान रुचि समूह का गठन किया गया है। प्रशिक्षण कृष्णा स्वयं सहायता समान रुचि समूह ने लगघाटी भुटटी की 20 सदस्यों को दिया गया। इस प्रशिक्षण में निर्मला देवी ट्रैनर के सदस्यों को विभिन्न परिधानों का प्रशिक्षण 45 दिनों तक दिया। जिसमें स्वेटर, लेडीज कोटी, जुराब,े बेवी सेट, इत्यादि प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर शशि शर्मा जायका कोऑर्डिनेटर, अरविंद कुमार एसएमएस जायका वनरक्षक संतराम तथा समूह के सदस्य व ग्राम वन विकास समिति मथला के प्रधान दिलीप कुमार बार्ड सुविधा तृप्ता देवी उपस्थित रहे।