कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
श्रीखंड यात्रा को लेकर सेक्टर ऑफिसर किए नियुक्त
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की सबसे कठिन धार्मिक यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है ऐसे में10 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक होने वाली श्रीखंड यात्रा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आम लोगों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था को देखते हुए टेक चंद नायब तहसीलदार निरमंड, विवेक ठाकुर, नायब तहसीलदार नित्थर, दिलीप कुमार तहसीलदार आनी, वेद प्रकाश नायब तहसीलदार आनी, अनिल कुमार तहसीलदार भुंतर, पृथी चंद नायब तहसीलदार बंजार और हीरा लाल नायब तहसीलदार सैंज को सेक्टर ऑफिसर तैनात किया है। सभी अधिकारियों को 10 जुलाई से 28 जुलाई तक अलग अलग दिनों के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।