कटराईं में 104 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ युवक गिरफ्तार
प्रवासी रेहड़ी फेहड़ी लगाकर बेचता था चिट्टा
चार दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी, पूछताछ में जुटी पुलिस
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू। जिला पुलिस कुल्लू की टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रखी है।
इसी कड़ी में पुलिस ने एक शख्स को 104 ग्राम चिट्टे के साथ पतलीकुहल थाना के कटराईं मे गिरफ्तार किया है।आरोपी प्रवासी रेहड़ी फेहड़ी लगाकर चिट्टा बेचता था। जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है और आरोपी को अदालत में पेश किया गया और 4 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया है। आरोपी से दोराने पुलिस हिरासत पूछताछ की जा रही है कि यह इतनी मात्रा में चिटा कहां से लाया था तथा आरोपी द्वारा इसे किसे बेचना था आरोपी पहले से भी चिट्टे का धंधा करने में संलिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चिटा वेचने के कारण एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज है।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामलें की पुष्टि की है