बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
हंसा गांव में 40 लाख की लागत से हेलीपैड तैयार जनता हवाई यात्रा की सुविधाए ं मिलेगी
कहा-ताबो क्षेत्र के लिए 13 करोड़ से बनने वाली सीवेज लाइन योजना से मिलेगा फायदा
न्यूज मिशन
केलांग
हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जन जातिय विकास और जन शिकायत मंत्री ने अपने स्पिति दौरे के दौरान कई विकासात्मक कार्यो का शिलान्यास व उद्घाटन किया। हंसा गांव में 40 लाख की लागत से हेलीपैड का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्पिति में पर्यटन और सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही आपातकाल में इसकी सुविधा लोगों को मिलेगी । वहीं खुरिक गांव में उठाऊ सिंचाई योजना जोकि 1.50 करोड़ की लागत से बनी है। इसका उद्घाटन किया। लोगों की फसलें पानी की आपूर्ति के कारण तवाह हो रही है थी ऐसे में इस योजना से किसानों को राहत प्रदान होगी और अच्छी फसल होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा ने ताबो क्षेत्र के लिए 13 करोड़ से बनने वाली सीवेज लाइन का शिलान्यास किया। ताबो स्पिति का पहला क्षेत्र होगा जोकि सीवेज की व्यवस्था से जुड़ेगा। मंत्री ने कहा कि हर घर को सीवेज की सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सभी होटल भी इससे जुड़ेगे । कुछ महीनों में इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस मौके ओर उनके साथ एस डी एम गुंजीत सिंह चीमा, डी एस पी रोहित मृगपुरी, एक्सईन लोक निर्माण विभाग टशी ग्यामछो, एक्सईन जल शक्ति मनोज नेगी टी ए सी सदस्य राजेन्द्र बोद्ध, पलजोर बोद्ध, लोबजंग, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे