कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म आरोपी फरार- सागर चंद्र
कहा- पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट 8 व 354,323 आईपीसी के तहत के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
देव भूमि कुल्लू एक बार फिर शर्मसार हुई है जहां पर 13 वर्षीय नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित नाबालिक के परिजनों की शिकायत पर महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग को 12वीं में पढ़ने वाले युवक ने बाला का फैसला कर कुछ दिनों के लिए अपने साथ रखा इस दौरान युवक ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने महिला पुलिस थाना कुल्लू में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ- एसपी कुल्लू सागर चंद ने कहा कि भुंतर क्षेत्र का परिवार है जिसमें पीड़िता की माता ने महिला पुलिस थाना में युवक नके खिलाफ शिकायत दी है।कि उसकी नाबालिग बेटी को युवक ने बहला-फुसलाकर कुछ दिनों के लिए अपने साथ ले गया इस दौरान युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा 8 और 354,323 आईपीसी के तहत युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांचपड़ताल शुरू की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ित नाबालिक की मेडिकल जांच करवाई है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह पर दबिश दे रही है उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।