कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

शिल्हा गांव में रेव पार्टी पर पुलिस की रेड नशे का जकीरा किया बरामद

पुलिस ने मामले 8 लोगों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

मणिकर्ण घाटी के गांव शिल्हा में एक रेव पार्टी पर पुलिस ने रेड कर कड़ी कार्रवाई की है पुलिस से मिली जानकारी क्व मुताविक कशिश गुल्याणी निवासी अलवर राजस्थान ने म्यूजिक सिस्टम क्व नाम पर अनुमति ली थी । कुल्लू पुलिस द्वारा शिल्हा गांव ने   अचानक रेड की गई । रेड के दौरान हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जा से कुल 201 बोतलें अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुई तथा 46 ग्राम चरस व 27230 रुपए भी बरामद हुए। उपरोक्त अंग्रेजी शराब बाहरी राज्यों व दिल्ली से लाकर यहां पर आने वाले टूरिस्टो को रेव पार्टी के दौरान पिलाने के लिए यहां पर लाई गई थी । उपरोक्त हेमंत तोमर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा । इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुल्याणी निवासी राजस्थान उम्र 24 वर्ष से 6.43 ग्राम MDMA, 0.18 ग्राम LSD व दो लाख नौ हजार रुपये ब्रामद हुए है । पार्टी मे मौजूद रायसन निवासी धर्मेन्द्र कुमार नामक युवक से 7.24 ग्राम चरस व 85500/- रुपये बरामद  हुए है । पार्टी मे मौजुद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवको चेतन, संदेश, मैहमूद सूलेमान, रेहान तथा नितिन उजमली नीलकंण्ठया के कब्जा से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम MDMA तथा एक LSD पेपर ब्रामद किये गये है । उपरोक्त सभी युवको के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम व आवकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत थाना किये गये हैं।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस रेब पार्टी का आयोजन करने बालों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा रेव पार्टी में पकडे गए आरोपियो की पहचान 23 वर्ष हेमन्त तोमर S/O राजीव निवासी ज्योतिनगर, उतर पूर्वी दिल्ली निवासी,29 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार S/O श्री खुशहाल चन्द R/O V.P.O. रायसन त0 व जिला कुल्लू,. कशिश गुलयानी S/o प्रेम लाल निवासी कर्मचारी कलौनी अलवर जिला अलवर राजस्थान ।
26 वर्षीय सन्देश शिन्दे S/O N. देव राज शिन्दे R/O 13647/A ,संगोली रयाना रोड, 1st क्रॉस , गांधीनगर, चलाकरे चित्रर्झा, कर्नाटक , 26 वर्षीय चेतन कुमार s/o जयशिन्हा रेडडी 21st ward behind court Bagepalli Town Chikkoballapura , कर्नाटक ,25 वर्षीय. महमद सूलेमान S/o मोहमद रैहमतुला R/o 4/13 2nd main vidyanagar A,chitradugga , Karnatka ,26 वर्षीय. मलिक रेहान S/o शफी अहमद R/O 3683/1A, 46/48, 12TH Cross , CK M, House, Anjaneya Badovane ,Davanagere , कर्नाटक,25 वर्षीय
8. नितिन उज्जमली नीलकण्ठया S/o नीलकण्ठपा उज्जमली R/O Hirejamburu Shivmogga कर्नाटक खिलाफ मामला दर्ज छानवीन की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now