मातृ एवं शिशु ब्लॉक में उद्घाटन के 1 सप्ताह बाद भी लटका ताला सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाया मजाक- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू बिना स्टाफ के एमटीएस भवन का किया उद्घाटन परिसर को बनाया मजाक
कुल्लू की जनता ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनाया मन विधानसभा चुनावों में मिलेगा सरकार को जवाब
एंकर
कुल्लू जिला मुख्यालय क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 जून को मातृ एवं शिशु ब्लॉक का 12 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन किया था लेकिन उद्घाटन के 1 सप्ताह के बाद भी मातृ एवं शिशु ब्लॉक में ताला लटका हुआ है जिस पर स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजाक बनाने का आरोप लगा है। प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु ब्लॉक में बिना स्टाफ के ही उद्घाटन किया है ऐसे में अब विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के निशाने पर भाजपा सरकार के मुख्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साध रहे हैं
कांग्रेस प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पिछले साढे 4 साल के कार्यकाल में जो कुछ हुआ है वह सर्वविदित है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों की कमी को लेकर जनता 40 दिन तक धरने में बैठी जिसमें पूरा कुल्लू शहर और भुंतर शहर बंद हुआ था उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने 1 2 करोड़ 38 लाख रुपये से आलीशान भवन का निर्माण किया है और इसमें अब मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद ताला लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के परिसर को मजाक बनाया हुआ है ऐसे में यहां पर बच्चों का डॉक्टर नहीं है। महिला रोग विशेषज्ञ भी एक ही डॉक्टर है और सरकार ने 100 बिस्तरों वाले एमसीएच भवन का उद्घाटन तो किया लेकिन स्टाफ की कमी के कारण अभी भी इस भवन में ताला लटका हुआ है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को है कार हो गया है और ऐसे में यह बताया गया कि पिछले कल सरकार की तरफ से कोई शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के आर्डर किए हैं उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉक्टरों के ऑर्डर तो इससे पहले भी सरकार ने किए थे लेकिन डॉक्टरों ने यहां पर ज्वाइन नहीं किया था ऐसे में अब 300 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 33 डॉक्टरों के पद है ऐसे में अब जहां 100 बिस्तरों का अस्पताल का उद्घाटन हुआ है ऐसे में डॉक्टरों की संख्या भी यहां पर सरकार को बड़ा नीचे थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि सरकार ने मनाली में एनएसथीसिया डॉक्टर पद भरा है जहां पर सर्जन नहीं है ऑपरेशन थिएटर नहीं है ऐसे में वहां पर एनेस्थीसिया का क्या काम करेगा। कहा कि ऐसे में अब भाजपा की सरकार को पता है कि जाने के दिन है ऐसे में आनन-फानन में सरकार ने एमसीएच भवन का उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को एमसीएच भवन का उद्घाटन करना था तो पहले या प्रताप की व्यवस्था करते और उसके बाद इसका उद्घाटन करते हैं। उन्होंने कहा कि एमसीएच भवन में सरकार जल्द स्टाफ की भर्ती करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता सरकार को जवाब देगी उन्होंने कहा कि कुल्लू के साथ भेदभाव को लेकर जनता में सरकार के प्रति रोष है ऐसे में जनता सरकार को सबक सिखाएगी
खराहल घाटी की महक ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में एकमात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है ऐसे में हर दिन तीन 400 गर्भवती महिलाएं जिला के दूरदराज के क्षेत्रों से चेकअप कराने के लिए अस्पताल पहुंच रही है जहां पर गर्भवती महिलाओं को घंटों लाइनों में खड़े होकर बारी का इंतजार करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को यहां पर डॉक्टर की कमी को पूरा करना चाहिए ताकि गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े उनका कि कई बार तो गर्भवती महिलाओं को दो दो तीन तीन दिन तक चेकअप कराने के लिए अस्पताल में भटकना पड़ रहा है कि यह बहुत गंभीर समस्या है कि गर्भवती महिलाओं को क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है उन्हें सरकार से आग्रह किया कि चेतन कुल्लू में विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों को जल्द भरा जाए ताकि आने वाले लोगों को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके।
8 माह की गर्भवती महिला रिचा चोपड़ा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में गर्भवती महिलाओं को तीन से चार चार घंटों तक चेकअप कराने के लिए लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यहां पर गर्भवती महिलाओं को बैठने के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं है ऐसे में यहां पर गर्भवती महिलाओं के लिए बैठने के लिए ज्यादा व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि कुल्लू जिला के दूरदराज के क्षेत्रों से हर दिन सैकड़ों महिलाएं चेकअप के लिए ओपीडी में पहुंच रही है लेकिन महिलाओं को फर्श पर बैठकर बारी का इंतजार करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद खाली है ऐसे में यहां पर सरकार को डॉक्टरों की भर्ती करनी चाहिए ताकि गर्भवती महिलाओं समय पर इलाज मिल सके उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में एमसीएच भवन का उद्घाटन किया गया है लेकिन उसके बाद वहां पर ताला लगा हुआ है ऐसे में सरकार को लोगों को सुविधा देने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए।