कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

राजनीति में 2 दशकों  से जनता की समस्या के समाधान लिए कर रहे प्रयास-संजीव शर्मा

कहा/कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से लड़ूंगा चुनाव


राजनीति में 2 दशकों  से जनता की समस्या के समाधान लिए कर रहे प्रयास-संजीव शर्मा
कहा- साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश सरकार ने जनता की समस्या का किया बेहतर समाधान
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से लड़ूंगा चुनाव
 कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनावों के लिए 6 माह का बाकी है लेकिन विधानसभा चुनावों से पहले टिकटार्थियों की सूची बढ़ रही है ऐसे में कुल्लू जिला में भी भाजपा में कई प्रत्याशी चुनावी हूंकार भर रहे हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री शिवराम शर्मा के बेटे संजीव शर्मा ने भी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है जिसको लेकर भाजपा के युवा नेता संजीव शर्मा ने भुंतर में प्रेसवार्ता कर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। ऐसे में एक तरफ जहां पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा के युवक कार्यकर्ता नरोत्तम ठाकुर भी जानवर का अभियान में जुटे हुए हैं वहीं अब संजीव शर्मा ने भी कुल विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान छेड़ा है इससे भाजपा में आने वाले विधानसभा चुनावों में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति पैदा हो रही है ऐसे में आने वाले समय में भाजपा के अंदर जितने भी लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं उससे कुल्लू सदर में भाजपा फिर नुकसान होने की आशंका है पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा ने कहा कि कि मैं पिछले पिछले 15 वर्षों से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है ऐसे में गांव गांव में लोगों के संपर्क में हूं और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और पिछले 1000 सालों से कई बूथों में जाकर लोगों की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया है ताकि लोगों की तरफ से भी अच्छा समर्थन मिल रहा है उनका कि गांव गांव में लोगों की कई मूलभूत समस्याएं हैं जिनके समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले साढे 4 सालों में बेहतर प्रयास किया है और आने वाले समय में भी कई समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के समक्ष भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में कई अहम पदों पर दायित्व निभाया है ऐसे में पिछले दो दशकों से जनता के बीच उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मदद की है और आने वाले समय में भी लगातार जनता की समस्या के समाधान के लिए कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीणों की अनेकों समस्याएं हैं जिसमें सड़क शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल बिजली क्षेत्र में अभी भी कई कार्य होने हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से जनसंपर्क अभियान छेड़ा है उसमें लग घाटी से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार करेंगे।
गौर रहे कि बीते विधानसभा चुनावों में कुल्लू सदर से कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा के कद्दावर नेता महेश्वर सिंह को कड़ी शिकस्त दी थी जिसके बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की थी ऐसे में आने वाले समय में भी भाजपा में जिस प्रकार के समीकरण तैयार हो रहे हैं उससे कुल्लू सदर की सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में फिर जा सकती है जिससे कुल्लू सदर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now