कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

परिवार व जातिवाद का दौर समाप्त,अब केवल विकासवाद : जे.पी. नड्डा

कुल्लू जिला के अभिनंदन समारोह में बोले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस ने कभी चुनाव में काम के नाम पर वोट नहीं मांगे, ये ताकत सिर्फ भाजपा में

बिजली पानी, रसोई गैस व रोजगार देते समय किसी की जाति व धर्म नहीं पूछा

हिमाचल में भी चार राज्यों की तरह दोबारा बनाएंगे सरकार, कांग्रेस देखती रहेगी

न्यूज़ मिशन

कुल्लू, 13 मई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश से अब परिवारवाद,जातिवाद,संप्रदायवाद का दौर समाप्त और विकासवाद का युग शुरू हो गया है। चार राज्यों उत्तर प्रदेश,उत्तराखंंड, गोवा व मणिपुर की जनता ने इस बात को दोबारा सत्ता में वापसी के साथ सिद्ध कर दिखाया है। कांग्रेस हर चुनाव में नया नारा देकर वोट मांगती रही लेकिन कभी विकास के नाम पर वोट नहीं मांगा। ये ताकत सिर्फ भाजपा में ही है। चार राज्यों में भाजपा ने विकास के नाम पर वोट मांगा था और वहां की जनता ने इस पर अपनी मुहर लगाई। जेपी नड्डा शुक्रवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में अपने अभिनंदन में आयोजित रोड शो के बाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश बदल गया है। देश में पहले कोई दवा व वैक्सीन नहीं बनती थी। सब विदेशों से आती थी। दवा व वैक्सीन पहुंचने में 20-20 साल लग जाते थे। मोदी सरकार ने नौ माह में कोविड की एक नहीं दो-दो वैक्सीन बना दी। विदेशों में आज भी लोगों के चेहरे से मास्क नहीं हटा। भारत में वैक्सीन ने मास्क हटा दिया। देश आज कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ डोज लगाने के करीब पहुंच गया है। यूक्रेन युद्धक्षेत्र से कोई भी देश अपने नागरिकोंं को निकाल कर नहीं ले गया। मोदी सरकार ने वहां से युद्ध बीच में रोककर 23 हजार अपने नागरिकों को निकाला। ये बदलता हुआ भारत है। कांग्रेस 70 साल तक खादी खादी करती रही। खादी को बढ़ावा देने की दिशा में कुछ नहीं किया। मोदी सरकार में कुछ ही माह में करोड़ों का कारोबार होने से खादी को नई पहचान मिली है। भारत आज मांगने वाला नहीं देने वाला देश बन गया है। मोदी सरकार ने बिजली,पानी,रसोई गैस व शौचालय की सुविधा व रोजगार देने में देश के किसी नागरिक की जाति,धर्म नहीं पूछा। सबका साथ,सबका विकास ध्येय रहा। कांग्रेस ने कभी देश के गरीब लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की। मोदी सरकार ने गरीब लोगों को पांच-पांच लाख का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया है। कोविड काल में सरकार ने गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया, जो अभी तक मिल रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि चार राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा दोबारा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। कांग्रेस यहां भी देखती रह जाएगी। कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल का हक मारा है जबकि जब भी भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो ये हक स्पेशल कैटेगरी स्टेट के रूप में वापस दिलाया है। राजीव गांधी की सरकार ने ही केंद्र से ये हक खत्म किया था और उस समय प्रदेश में वीरभद्र सिंह की सरकार थी। हमने कई संघर्ष किये और जब 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार सत्ता में आई तो हिमाचल को ये हक फिर से दिलाया गया अब राज्य को सेंट्रल स्कीम में सिर्फ 10 फीसदी पैसा ही लगाना होता है और 90 प्रतिशत केंद्र से मिलता है। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार की जमकर प्रशंशा करते हुए कहा कि अभी से जानदार और शानदार आगाज से तय है कि दिसम्बर में अंदाज देखने लायक होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार का सत्ता में आना तय है कियूंकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही दो दर्जन से अधिक योजनाएं कल्याणकारी साबित हुई हैं और आज लाखों लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now