बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता एवं जनजातीय क्राफट मेला मरगुल उत्सव 18 से 20मई, तक जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमण्डल में धूमधाम से मनाया जाएगा -राम लाल मार्कंडा

कहा-महिला सश्क्तिकरण के लिए उत्सव में महिला मण्डलों को स्टॉल आवंटित किए जाएगें

केलंगः 11मई, 2022ः

राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता एवं जनजातीय क्राफट मेला मरगुल उत्सव 18 से 20मई, तक जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमण्डल में धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर आज विद्युत विश्राम गृह कारगा में तकनीकी षिक्षा, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी एवं जनजातीय विकास मन्त्री डा0 रामलाल माकण्डा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप-मण्डलाधिकारी उदयपुर ने मेले की तैयारियों को ले कर की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी मन्त्री को प्रस्तुत की गई । मारकण्डा ने सभी अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय मरगुल उत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है इस के सफल आयोजन में किसी भी तरह की कोई कमी न रहें। उन्होंने कहा कि उत्सव का मुख्य उद्देष्य जनजातीय क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति को संजोये रखना तथा यहां के पारम्परिक व्यंजन, पहनावा तथा क्राफट को पर्यटन से जोड़कर जिला के लोगों की आर्थिकी को मजबूत करना है। इसके अतिरिक्त नई राहें-नई मंजिलें, योजना के तहत जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाना है।  उन्होंने महिलाओं के सश्क्तिकरण के बारे में सुझाव देते हुए कहा कि उत्सव में महिला मण्डलों को स्टॉल आवंटित किए जायेगें जिसमें लाहौल के पारम्परिक व्यंजनों व लाहौल की हस्तषिल्प कला को प्रदर्षित करके पर्यटकों को उचित मुल्य पर उपलब्ध करवाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now