कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

     पर्यटक नदी के समीप जाकर जान जोखिम में न डालें-आशुतोष गर्ग

कहा-नदी किनारे सैल्फी लेने जानमाल को हो सकता है नुक्सान

नदी के समीप जाकर जान जोखिम में न डालें,
डीसी ने जारी की एडवाईजरी
कुल्लू 9 मई। बढ़ते तापमान के साथ जिला में नदियांे का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। कोई भी व्यक्ति विशेषकर सैलानी नदी के समीप न जाएं और न ही नदी में उतरने का जानलेवा साहस करें। जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में आज एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि प्रायः सैलानियों को नदी-नालों के करीब सैल्फी लेते हुए देखा गया है। इस प्रकार का प्रयास जानलेवा हो सकता है। उन्होंने होटलियरों, टैक्सी चालकों तथा आम लोगों से आग्रह किया है कि वे बाहरी प्रदेशों से आए पर्यटकों को पर्वतीय नदी-नालों के खतरों के प्रति सचेत करें।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि चेतावनी जारी करने के बावजूद सैलानी अति उत्साह में नदी के समीप चले जाते हैं और उन्हें यह एहसास नहीं है कि पहाड़ों में नदी का जलस्तर अक्समात बढ़ जाता है जो जीवन के लिये खतरा बन सकता है। नदी-नाले आजकल उफान पर हैं और ऐसे में नदी से 10 फुट की दूरी बनाकर रखें ताकि अचानक बहाव आने पर अपनी जान बचाई जा सके।
उपायुक्त ने जिला के समस्त एसडीएम को नदी नालों के किनारांे पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा अनेक स्थानों पर पुलिस के जवान भी सैलानियों को सावधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनीकरर्ण घाटी में पार्वती नदी उफान पर है और बड़ी संख्या में युवा सैलानी जो मनीकर्ण व कसोल घूमने के लिये आ रहे हैं, नदी के किनारे जाने से बचें। नदी का तेज बहाव थोड़ी सी भूल के कारण जानलेवा बन जाता है। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग करते समय कोई भी सैलानी नदी की लहरों के साथ अटखेलियां करने की कोशिश न करें। उन्होंने राफ्ट संचालकों को भी निर्देश दिये हैं कि वे किसी भी पर्यटक को राफ्टििंग के दौरान राफ्ट में लटकने की इजाजत विल्कुल न दें। ऐसा करने पर कारवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now