व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को एकजुट होकर लड़ेंगे-पूर्ण चंद.
बंजार विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहा है आप का कुनबा, सदस्यता अभियान जारी।
डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों को घरद्वार में बताया जाएगा वोट का महत्व
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बंजार ने किया बैठक का आयोजन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू (बंजार):-
जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी सिलसिले में रविवार को पार्टी कार्यालय शराई बंजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्ष्ता आम आदमी पार्टी बंजार विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्ण चंद ने की। इस अवसर पर आप पार्टी बंजार कोर कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण और कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पूर्ण चंद ने बताया कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है इसलिए संगठन को मजबूत करना होगा। इन्होनें बताया कि इस समय आप पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है तथा कई नए लोग पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
इस बैठक में सदस्यता अभियान के अलावा विंग्स निर्माण और खाली पदों को भरे जाने, पंचायत स्तर पर कार्यकारणी के गठन बारे चर्चा परिचर्चा हुई। यह भी निर्णय लिया गया कि
जन जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही आम लोगों को उनके घर द्वार पर जाकर वोट का महत्त्व बताया जाएगा और पार्टी के पक्ष में मतदान के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
पूर्ण चंद ने कहा कि पार्टी समय समय पर बंजार क्षेत्र की जन समस्यायों को शासन प्रशासन के समक्ष उठाते आए हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। इन्होनें कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में हम सभी को एकजुट होकर बेहतर योजना के साथ इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी।इस अवसर पर हुकम सिंह ठाकुर, मोहर सिंह, राकेश वैद्य भोलू, महेश ठाकुर, सेसराम, योगराज, दलीप सिंह, रोशन लाल, चमन लाल, वेद राम, भवानी सिंह, हरि सिंह, महेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, संजय ठाकुर, हरीश वर्मा, पंपी चौहान, तेजा ठाकुर, और अतुल सिंह आदि पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।