ट्रांसमिशन लाईन बिछाने के लिए हजारों पेड़ पौधे काटे जाएगें तो हवा पानी कहा से आएगा-चुनी लाल
ट्रांसमिशन लाईन बिछाने के लिए हजारों पेड़ पौधे काटे जाएगें तो हवा पानी कहा से आएगा-चुनी लाल
ट्रांसमिशन लाईन बिछाने के लिए हजारों पेड़ पौधे काटे जाएगें तो हवा पानी कहा से आएगा-चुनी लाल
कहा-बरशौणी से छरोड़नाला तक ट्रांसमिशन लाईन मे 9 पंचायतों के हजारों पेड़ों को पहुंचाया जाएगा नुक्सान
ट्रांसमिशन लाईन में हजारों पेड़ो को नुक्सान पहुंचाने पर ग्रामीणो ने की रद्द करने की मांग
एंकर
कुल्लू जिला की हर घाटी में विभिन्न प्रकार की पॉबर प्रोजेक्ट के लिए बिजली की ट्रांसमिशन लाईन बनाने से पर्यावरण को बड़े स्तर पर नुक्सान पहुंचाया जा रहा है ऐसे में मणिकर्ण घाटी के बरशौणी से छरोड़ नाला तक ट्रांसमिशन लाईन के लिए हजारों देवदार व अन्य पेड़ पौधों को चिंहित किया गया है जिसके विरोध मे ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणो ने उपायुक्त से मांग की हजारों पेड़ो पौधों को नुक्सान पहुंचाने से पर्यावरण को बड़े स्तर पर नुक्सान होगा।ऐसे ग्रामीणों ने मांग की है कि इसको रद्द किया जाए।स्थानीय निवासी चुनी लाल ने कहाकि पॉबर प्रोजेक्ट के द्वारा ट्रांस मिशन लाईन बरशौणी से छरोड़ नाला के बनाई जा रही हैजिसके लिए छलाल पंचायत के एरिये में 710 पेड़ों को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहाकि बिना ग्राम संभा की अन्नपति प्रमाण पत्र के मिशन लाईन बिछाई जा रही है ।उन्होंने कहाकि 9 पंचायतो हजारों पेड़ पौधो को नुक्सान पहुंचाया जाएगा जिसमें पर्यावरण को बड़े स्तर पर नुक्सान पहुंचाया जाएगा।उन्होंने कहाकि एफआरए और एफआरसी उलंघन किया जा रहा है उसको लेकर उपायुक्त को इस कार्य पर उचित कार्रवाई कर रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहाकि ग्रामीणों की मांगो पर गौर नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण इस ट्रांसमिशन लाईन के खिलाफ उच्च न्यायलय में याचिका दायर करेंगे।उन्होंने कहकि ग्रामीणों के हकहकूक व पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ सहन नहीं करेंगे। ऐसे में सरकार संज्ञान ले ताकि भबिष्य में पर्यावरण संरक्षण किया जा सकें7