मणिकर्ण घाटी के तुलगा पुलगा में 12 सालों पॉबर प्रोजेक्ट बनाने से कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष
पाबर प्रोजेक्ट बनाने से 1 हजार से अधिक लोगों कर आजीविका पर पेड़गा विपरित असर
तुलगा पुलगा के ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को पॉबर प्राजेक्ट के विरोध में सौंपा ज्ञापन
पॉबर प्रोजेक्ट लगाने से प्राकृति से छेड़छाड़ पर्यटन कारोबार के आस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा
न्यूज मिशन
कुल्लू
धार्मिक पर्यटक नगरी मणिकर्ण घाटी के बरैशौणी पंचायत के तुलगा पुलगा गांव के नाले में पॉबर प्रोजेक्ट लगाने से प्राकृति के साथ छेड़छाड़ से पर्यटन कारोबारियों व ग्रामीणों की आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। ग्रामीणों की माने तो पुलगा नाले पर पॉबर प्रोजेक्ट बनाने से 1 हजार से अधिक लोगों की आजीविका पर अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे है ऐसे में हजारों किसानों व सैंकड़ो पर्यटन कारोबारियों को इस प्रोजेक्ट के लगाने से नुक्सान होने का खतरा बना है जिसके विरोध में तुलगा पुलगा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू से ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाइ करने की मांग की है।वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने ग्र्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।स्थानीय निवासी कौशलया ने कहाकि पुलगा में पॉबर प्रोजेक्ट बनने से स्थानीय लोगों को पीने के पानी, सिंचाई,मवेशियों को पानी की दिक्कतें हो रही है।उन्होंने कहाकि उस नाले पर करीब 20 घराट है पॉबर प्रोजेक्ट बनाने के बाद लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।उन्होने कहाकि एक हजार ज्यादा ग्रामीणो पॉबर प्रोजेक्ट विरोध कर रहे है। जिसके लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर रद्द करने की मांग की है।स्थानीय निवासी राम प्रसाद ने कहाकि बरशौणी पंचायत के पुलगा गांव के नाले पर मिनी हाईड्रो पॉबर प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है ऐसे में ग्र्रामीण इस पॉबर प्रोजेक्ट निर्माण का विरोध कर रहे है।उन्होंने कहाकि नाले पर पॉबर प्रोजेक्ट बनने से ग्रामीणों को पानी की समस्याओ का सामना करना पड़े होगा।उन्होंने कहाकि पुलगा नाला में 18 घराट लगे हुए है ऐसे में पॉबर प्रोजेक्ट बनाने से नाले का पानी सूख जाएगा और लोगों को सिंचाई की दिक्कतें आएगी।उन्होंने कहाकि ग्रामीण नहीं चाहते की पुलगा नाला पर पॉबर प्रोजेक्ट नहीं लगे लोगों ने इस विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन दिया है।उन्होंने कहाकि दर्जनों परिवारों की रोजी रोटी घराट से चलती है और सैंकड़ो ग्र्रामीण सब्जियां की खेतीबाड़ी से आजीविका चलाते है। ऐसे में हजारों लोगों को रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न होगी।स्थानीय निवासी रेवत राम ने कहाकि 12 बर्ष पूर्व पॉबर प्रोजेक्ट लगाने के लिए एनओसी ली थी और उस बक्त पंचायत के 8 मेंबरों ने एनओसी दी थी।उसके 1 माह के बाद ग्रामीणों ने ग्राम सभा में एनओसी रद्द करवा दी थी। उसके 12 बर्षो तक पॉबर प्रोजेक्ट बनाने बाली कंपनी ने गतिविधियां नहीं की लेकिन 12 बर्षो के वहां पर कंपनी प्रोजेक्ट लगाने का कार्य कर रही है। जिसके विरोध ग्र्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहाकि पुलगा पर्यटन की दृष्टि से देश विदेश प्रसिद्व है ऐसे में पर्यटक यहां पर हरी भरी वादियां पेड़ पौधे झरने नदी नालों को देखने के लिए आते है ऐसे में पुलगा नाला में पॉबर प्रोजेक्ट बनाने से लोगों में रोष में है ऐसे मे हजारों ग्रामीणो के पीने का पानी और मवेशियों के पीने का पानी व सिंचाई का पानी व मरणोंउपरांत क्रियाकर्म भी इसी नाले में करते है जिससे इस नाले पर ग्रामीणों का जीवन निर्भर करता है ऐसे मे इस नाले पर पॉबर प्रोजेक्ट नहीं बनने देंगे।