125 यूनिट बिजली व ग्रामीण इलाकों में पानी मिलेगा मुफ्त-आदित्य गौतम
कहा-सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा ,पेयजल, बिजली सैकड़ो योजनाओं से पहुँचा रही फायदा
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
पहले प्रदेश सरकार द्वारा 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली देने का एलान किया था और इसके तहत लोगों को बिजली के शून्य राशि वाले बिल मिलना शुरु हो गए थे। वहीं अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा चंबा में प्रदेश की जनता के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई है। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई सभी घोषणाएं प्रदेश की जनता के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी व इन सभी घोषणा का तहे दिल से स्वागत। यह बात जिला कुल्लू भाजपा के प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश की जनता के बारे में हर समय सोचते हैं, और प्रदेश की जनता को आज सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास के नए-नए आयाम छू रहा है। प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता के लिए जो घोषणाएं की है उससे प्रदेश की जनता को काफी सुविधा मिलेगी। बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए बस किराया 50 प्रतिशत लेने की घोषणा की है, जोकि काफी सराहनीय फैसला है। इसके साथ ही घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषण की गइ। उन्होंने कहा कि हिमाचल दिवस के मौके पर चंबा से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल पूरी तरह से माफ करने की भी घोषणा की है जिसका ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। आदित्य गौतम ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के हर वर्ग को समानता की दृष्टि से देखा है तो प्रदेश में एक समान विकास किया है। हर वर्ग व हर क्षेत्र में लगातार विकास किया, चाहें उसमें शिक्षा की बात हो, सड़के, स्वास्थ्य या फिर अन्य मूलभूत सुविधाएं उन्होंने लोगों तक सभी सुविधाएं पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव घर-घर तक सड़के पहुंची है, जिसके द्वारा लोगों को शहरों में आने में आसानी होती है। इतना ही नहीं बसों की सुविधा सरकार द्वारा दुर्गम से दुर्गम गांवों तक दी जा रही है, जिसमें हर रोज सैकड़ों लोग सफर कर अपने काजकामों को निपटाने शहरों में पहुंचते हैं। वहीं अब हिमाचल दिवस के मौके पर महिलाओं को बसों में 50 प्रतिशत बस किराए में छूट, बिजली बिलों में 125 यूनिट तक बिजली फ्री व ग्रामीण इलाकों में पानी फ्री देने की घोषणा काफी काबिलेतारिफ हैं। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।