लक्ष्मण ठाकुर को दी युवा मीडिया कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी
संगठन को मजबूत करने के लिए गांव गांव में हर वूथ पर लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा
लक्ष्मण ठाकुर को दी युवा मीडिया कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी
कुल्लू
मनाली विधानसभा से संबंध रखने वाले लक्ष्मण ठाकुर बने सोशल मीडिया युवा कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर इस जिम्मेदारी के लिए लक्ष्मण ठाकुर ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, सोशल मीडिया युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी वैभव वालिया, सोशल मीडिया युवा कांग्रेस हिमाचल के प्रभारी मनु जैन का धन्यवाद किया और साथ ही मनाली विधानसभा कॉन्ग्रेस एवं जिला कुल्लू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और युवा कांग्रेस के साथियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया इससे पूर्व लक्ष्मण ठाकुर सोशल मीडिया युवा कांग्रेस के स्टेट को-कॉर्डिनेटर पद पर कार्यरत थे युवा कांग्रेस के अनेकों पदों पर काम करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे जिसकी शुरुआत एनएसयूआई से कुल्लू कॉलेज में अध्यक्ष बनने के बाद की थी।लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव गांव में लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सत्ता में काबिज होगी और प्रदेश में फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी हिमाचल प्रदेश के विकास को गति दी जाएगी।