जिला में सूखा जैसी स्थिति से निपटने को एडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
अधिकारियों को एहतियातन तैयारियों को दिए निर्देश
न्यूज मिशन
कुल्लू 06 अप्रैल। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण जिला में सूखा जैसी स्थिति बनती जा रही है। जिला में इस स्थिति सेे निपटने की तैयारियों को लेकर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक की अध्यक्षता में उनके चैंबर में बैठक आयोजित की गई जिसमें जल शक्ति विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, वन, पशु पालन पुलिस, गृृह सुरक्षा, अग्निशमन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,सूचना एवं जन संपर्क, कृषि तथा बागवानी विभाग के अधिकरियों ने भाग लिया।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में सूखा जैसी स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी प्रकार की तैयारियों को पहले से पूरा करना सुनिष्श्चित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल की अत्यधिक समस्या वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की चोरी जैसे मामलों पर कड़ी निगरानी व नियमित रूप से चैक्रिग करें ताकि सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा मे पेयजल उपलब्ध हो सके। यदि कोई व्यक्ति पानी की चोरी करता पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।
उन्होंने पशु पालन विभाग को पर्याप्त मात्रा में चारे का भंडारण करने को कहा ताकि जिला के गौसदनों में पशुओं के लिए चारे की कमी न हो। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवश्यक खााद्य सामग्री का भडांरण सुनिश्चित करने को कहा गया। कृषि तथा बागवानी विभाग को भी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाईयों का भंडारण करने को कहा गया। खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित फल, सब्जियों तथा अन्य खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित वस्तुओं कीे निरंतर चैकिंग करने को कहा गया।
उन्होंने अग्निशमन विभाग को सभी अग्निशमन यंत्रों को क्रियाशील रखने, अग्नि संभावित वन क्षेत्रों में पर्याप्त स्टाफ तैनात करने, तथा ऐसे क्षेत्रों में पहुंचने के लिए व आग से सुरक्षा हेतु निकलने के लिए पहले से सड़क, रास्ते चिन्हित करने को कहा। पुलिस विभाग को कानून व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस कर्मचारियों तथा पीसीआर वैन के स्टाफ को फर्स्ट ऐड बॉक्स के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए।
बनों में आग लगने की लोग तुरंत 100 नम्बर पर सूचना दें। जलती हुई माचिस की तीली इधर-उधर न फैंके क्योकि आप द्वारा गल्ती से फैंकी हुई जलती तीली एक बहुत बड़ा नुक्सान कर सकती है। वन हमारी प्राकृृतिक सम्पदा है। इसका संरक्षण तथा संबर्द्धनह हम सब की जिम्मेदारी है। जगंलों के पास घासनियों को आग न लगाएं। संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दें। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनें तथा और को भी इसके लिए प्रेरित करें। पेयजल को व्यर्थ न गवाएं, जल है तो कल है।पेयजल का हमेशा सदुपयोग करें।