कुल्लू में रिवर राफ्टिंग टक्कनिकल कमेटी ने दो सौ रिवर राफ्टिंग गायडों के लिए फिजिकल टेस्ट-सुंरेद्र कुमार
कहा-एडवेंचर एक्टिविटीज को लेकर उच्च न्यायलय के निर्देशों की अनुपालना की जाएगी सुनिशिचित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पर्यटन विभाग के द्वारा मिसलिनियम एडवेंचर स्पोटर्स रिवर राफ्टिंग रूल्स 2005 को अक्षरश धरातल पर अनुपालन करने के लिए 2 दिवसीय रिवर राफ्टिंग गायडों के फिजिकल टेस्ट लिए जा रहे है । ऐसे में कुल्लू मनाली के ढाई सौ लोगों ने रिवर राफ्टिंग गायड लाईसेंस के लिए आवदेन किया है जिसको लेकर रिवर राफ्टिंग टक्कनिकल कमेटी ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर रिवर राफ्टिंग गायड का लाईसेंस करेंगी।
वीओ- एसडीएम मनाली एवं कार्यकारी पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुरेंद्र कुमार ने कहाकि हिमाचल प्रदेश में रिवर राफ्टिंग रूल्स 2005 के प्राबधानों के मुताविक रिवर राफ्टिंग गायड के लिए लोगो ने आवेदन किया है जिसमें 1 अपैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक परमिशन के लिए रिवर राफ्टिंग गायड के फिजिकल टेस्ट लिए जा रहे है।उन्होने कहाकि पिछले सप्ताह रिवर राफ्टिंग की साइड नोटिफिकेशन करवा दी है।उन्होंने कहाकि रिवर राफ्टिंग टक्निकल कमेटी ने ज्वाइंट इंस्पैक्शन कर रही है जिसमें कुल्लू मनाली के ढाई सौ रिवर राफ्टिंग गायडों के फिजिकल टेस्ट लिए जा रहे है।उन्होंने कहाकि ज्वाइंट इंस्पैक्शन में टक्निकल कमेटी के 7 सदस्यों ने 200 रिवर राफ्टिंग गायडों के फिजिकल टेस्ट में तैराकी के टेस्ट लिए है और कल राफ्ट कैप साईजिंग के टैस्ट व कल रिवर राफ्टिंग चलाने का टेस्ट लेंगे।उन्होंने कहाकि स्वास्थ्य विभाग के डीएचओ डाक्टर दोरजे ने सभी रिवर राफ्टिंग गायडों को मेडकिल ट्रेनिंग दी है। सभी रिवर
उन्होने कहाकि कुल्लू मनाली में माननीय उच्च न्यायलय ने एडवेंचर एक्टिविटीज को लेकर यहीं निदेश दिए है। एक्ट रूल्स की अनुपालना सुनिशिचित किया जाए ताकि आगामी समय में एडवेंचर एक्टविटीज को प्राधिकृत व्यक्ति रिवर राफ्टिंग करवा पाए।उन्होंने कहाकि पर्यटन विभाग से उच्च न्यायलय को रिपोर्ट मांगी थी वो न्यायलय में जमा करवा दी है। उन्होंने कहाकि एडवेंचर एक्टिविटीज को बहाल करने के लिए उच्च न्यायलय के जो आदेश निदेश होगें उनका पालन सुनिशिचित किया जाएगा।
बाईट-सुरेंद्र कुमार, एसडीएम मनाली एवं कार्यकारी पर्यटन अधिकारी कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू