कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
खराहल घाटी में पीने के पानी किल्लत से लोग परेशान
खराहल के किंजा व पोडूशाड़ गांव में 10 दिनों नहीं हुई पेयजल सप्लाई
न्यूज मिशन
कुल्लू
खराहल घाटी के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता को मिले।खराहल के किंजा व पोडूशांड में पेयजल की समस्या 10 दिनों से आ रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से चंजड़ के लि पानी के मुख्य टैंक से गांव चंझड़ टैंक के लिए पानी की सप्लाई दी गई है, उसी दिन से पानी की भारी कमी हुई है। क्योंकि तब से किंजा टैंक में पानी की सप्लाई बहुत कम हो रही है। जिससे गांव किंजा पोडूशाड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किंजा में पानी की भारी कमी हो गई है। चंझड़ के लिए पानी की सप्लाई सवेरे 900 बजे से शाम 400 बजे तक लगातार चली रहती है, इससे पूईद के मुख्य टैंक शीघ्र खाली हो जाता है इसके लिए पानी छोड़ने का समय भी निर्धारित किया जाए ताकि गांव वालों को पानी की समस्या का समाधान भी हो। चंझड़ टैंक के लिए पानी अलग से लिफ्ट किया जाए ताकि पानी की समस्या पाठशाला व ग्रामीणों समस्या हल हो जाएगी।
बीओ,, वही ग्राम पंचायत के प्रधान सरचंद ने बताया कि खराहल घाटी के किंजा व पोडूशाड में पानी की भारी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि यह समस्या आईपीएच विभाग के द्वारा ही की गई है। उन्होंने कहा कि पहले पानी आता था। जब से चंझड़ गांव के लिए पानी की सप्लाई दी गई है उस दिन से लोगों को पानी की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि चंझड़ गांव में लाल रंग का पानी आने के बाद विभाग ने आनन-फानन में चंझड़ गांव वासी पानी की सफलाई दे दी गई जिससे कि जो गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत हो गई और स्त्रौत को भी बढ़ाया नहीं गया और 10 दिन से लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वही पर पानी की बॉडी अभी नहीं है। उन्होंने कहा कि विभागीय द्वारा यह समस्या उत्पन्न की गई है वे इस समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा ग्रामीणों को सड़क पर धरना प्रदर्शन करने पड सकता है।
खराहल घाटी के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता को मिले।खराहल के किंजा व पोडूशांड में पेयजल की समस्या 10 दिनों से आ रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से चंजड़ के लि पानी के मुख्य टैंक से गांव चंझड़ टैंक के लिए पानी की सप्लाई दी गई है, उसी दिन से पानी की भारी कमी हुई है। क्योंकि तब से किंजा टैंक में पानी की सप्लाई बहुत कम हो रही है। जिससे गांव किंजा पोडूशाड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किंजा में पानी की भारी कमी हो गई है। चंझड़ के लिए पानी की सप्लाई सवेरे 900 बजे से शाम 400 बजे तक लगातार चली रहती है, इससे पूईद के मुख्य टैंक शीघ्र खाली हो जाता है इसके लिए पानी छोड़ने का समय भी निर्धारित किया जाए ताकि गांव वालों को पानी की समस्या का समाधान भी हो। चंझड़ टैंक के लिए पानी अलग से लिफ्ट किया जाए ताकि पानी की समस्या पाठशाला व ग्रामीणों समस्या हल हो जाएगी।
बीओ,, वही ग्राम पंचायत के प्रधान सरचंद ने बताया कि खराहल घाटी के किंजा व पोडूशाड में पानी की भारी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि यह समस्या आईपीएच विभाग के द्वारा ही की गई है। उन्होंने कहा कि पहले पानी आता था। जब से चंझड़ गांव के लिए पानी की सप्लाई दी गई है उस दिन से लोगों को पानी की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि चंझड़ गांव में लाल रंग का पानी आने के बाद विभाग ने आनन-फानन में चंझड़ गांव वासी पानी की सफलाई दे दी गई जिससे कि जो गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत हो गई और स्त्रौत को भी बढ़ाया नहीं गया और 10 दिन से लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वही पर पानी की बॉडी अभी नहीं है। उन्होंने कहा कि विभागीय द्वारा यह समस्या उत्पन्न की गई है वे इस समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा ग्रामीणों को सड़क पर धरना प्रदर्शन करने पड सकता है।