शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने स्तरोन्नत हाई स्कूल शलीण का किया शुभारंभ
कहा, अब बच्चों को दसवीं तक शिक्षा ग्रहण करने की मिलेगी बेहतर सुविधा
न्यूज मिशन
कुल्लू 25 मार्च।
शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा के प्रदेश सरकार बच्चों को घर द्वार के नजदीक बेहतर एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा इस दिशा में करोड़ों रुपए व्यय कर स्कूल भवनों का निर्माण किया जा रहा है। वह आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हाल ही में मिडल से स्तरोन्नत किए गए हाई स्कूल शलीण का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि वे जीवन में आगे चलकर बुलंदियों को हासिल कर सकें और अपने माता-पिता गुरुजनों तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सस्ती तथा मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना सुनिश्चित करें तथा अध्यापक गण भी सरकारी स्कूलों में बच्चों की अधिक से अधिक एनरोलमेंट को सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में स्तरोन्नत होने के बाद अब शलीण में ही शलीण गांव के साथ-साथ आस-पास के गांवों के बच्चों को घर द्वार पर दसवीं तक की पढ़ाई करने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले बच्चों को आठवीं के बाद की शिक्षा ग्रहण करने के लिए ब्रांण तथा मनाली जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि शलीण में नया पटवार सर्कल खोल दिया गया है तथा यहां पर पटवारी को भी बिठाया गया है। इससे अब क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक ही जमीन से सम्बंधित मामलों को निपटाने की बेहतर सुविधा मिलेगी।
सड़कों का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शलींण गांव तक 3 करोड़ 90 लाख रूप्ए व्यय कर सड़क का निर्माण किया गया है तथा शीघ्र ही इस सड़क पर बस की सुविधा भी लोगों को प्रदान की जाएगी जिससे स्कूल आने वाले बच्चों के साथ साथ गांव वासियों तथा अन्य आसपास के गांवों के लोग भी लाभान्वित होंगे। मनाली के अस्पताल को 100 बिस्तरों वाला बनाया गया है तथा यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति की गई है। मनाली अस्पताल के साथ लगती 7 बीघा भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम करवा कर 4 करोड रुपए की लागत से भव्य भवन का निर्माण किया जा रहा है तथा इस अस्पताल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के स्तर का बनाया जाएगा। पतलीकूहल में भी 8 करोड रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इसे इसी वर्ष पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन संस्थान द्वारा पतलीकूहल में 50 करोड रुपए की लागत से मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सड़कों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रामशिला से मनाली तक डबल लेन सड़क बनाई गई है तथा इससे लोगों को तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों को सड़क की बेहतर सुविधा मिल रही है। पर्यटनकी दृष्टि से े कुल्लू जिला में विभिन्न स्थलों को विकसित किया जा रहा है। वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किया जा सके। आलू ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी का भव्य भवन बनाया जा रहा है जिसका शीघ्र उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान रतन चंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र में हाई स्कूल प्रदान करने के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शलींण पंचायत के अंतर्गत अब तक हुए विकास कार्य शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर की देन हैं। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल बनने से अब शलींण तथा आसपास के गांवों के बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी धनेश्वरी ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा बिजली के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य की भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने लोगों की बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा लोगों के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाया मनाली विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री देवेंद्र ठाकुर, उप निदेशक (उच्च शिक्षा) शांतिलाल शर्मा, उपनिदेशक (निरीक्षण) महेंद्र सिंह ठाकुर, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान पवन, एसएमसी के प्रधान युवराज सिंह ग्रांण ग्राम पंचायत के प्रधान कुंज लाल, हुकम चंद, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली पुष्पा देवी, स्थानीय स्कूल की अध्यापिका मीनाक्षी देवी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।