कुल्लू वासियों को विभिन्न योजनाओं से दी 75 करोड़ रूपये की सौगात-जय राम ठाकुर
आम आदमी पार्टी पर ली चुटकी कहा पहाड़ में चढ़ते चढ़ते फुलता है सांस
कुल्लू वासियों को विभिन्न योजनाओं से दी 75 करोड़ रूपये की सौगात-जय राम ठाकुर
कहा- सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं से दे रही प्रोत्साहन
आम आदमी पार्टी पर ली चुटकी कहा पहाड़ में चढ़ते चढ़ते फुलता है सांस
कुल्लू
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 2 दिवसीय कुल्लू दौरे पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भारत सरकार व प्रदेश सरकार संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय क्राफ्ट मेले का शुभारंभ किया। देशभर के सैंकड़ो हस्तशिल्प कारीगारों द्वारा क्राफ्ट बाजार में लगे करीब डेढ सौ स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जस राम ठाकुर ने 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन उद्वघाटन व 11.41 करोड़ का बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में अकादमिक खण्ड-बी भवन तथा इसी महाविद्यालय में 9.73 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास के शिलान्यास किया।इसके बाद मुख्यमंत्री ने सरवरी में 56 लाख रुपये की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज व 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतरराजीय बस अड्डा का लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अटल सदन के सभागार में पहुंचे जहां पर कुल्लू जिला देवी देवता कारदार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर जय राम ठाकुर का चादरें व पुष्प भेंट भव्य स्वागत किया। कुल्लू जिला देवी देवता कारदार संघ ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को शॉल टोपी भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अटल सदन में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें कारदार संघ द्वारा उठाई विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 75 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्वघाटन और शिलान्यास किया है और कोरोना काल की परिस्थिति के बाबजूद प्रदेश में विकास कार्यो को रूकने नहीं दिया और पिछले 4 सालों में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की है।उन्होंने कहाकि भारत और प्रदेश सरकार के द्वारा 10 दिवसीय क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ किया है ।उन्होंने कहाकि हथकरघा हस्तशिल्प कारोबार से जड़े देश के कारोबारियों को प्रोत्साहन देने के लिए मार्किंटिंग के लिए मेले का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहाकि हथकरघा हस्तशिल्प कारोबारियों को सशक्त करने के लिए सरकार की तरह से भी स्वयं सहायता समूह के लिए 25 हजार रूपये की राशी का बजट में प्राबधान किया है।उन्होंने कहाकि महिलाओं का सशक्तिकरण करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं को प्रसास कर रहे है।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार की तरफ गृहणी सुविधा योजना,शुगन योजना,कन्य विवाह के लिए अनुदान योजना,मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के प्रोत्साहन बढ़ाबा दिया जा रहा है।उन्होंने कहाकि महिलाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।उन्होंने कहाकि कुल्लू कार्निवल के लिए पहली बार प्रयास किया जा रहा है आने बाले समय में नियमित बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के मंडी रैली को लेकर पुछे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुएकहाकि दिल्ली और हिमाचल ,पंजाब और हिमाचल में बहुत अंतर है और ऐसे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन चुटकी लेते हुए कहाकि पहाड़ में चढ़ते चढ़ते सांस फुलती है।