प्रदेशभर के डिपुओं में फिर से शुरू होगी गुम्मा नमक की सप्लाई – भीम सेन शर्मा
कहा- मुख्यमंत्री कल कुल्लू जिला को देंगे करोड़ो रूपये के उद्वघाटन,शिलान्यास की सौंगात
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा जिलाध्यक्ष कुल्लू भीम सेन शर्मा ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहाकि कल 21 मार्च को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दो दिवसीय कुल्लू दौरे पर आ रहे है ऐसे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करोड़ों रूपये कर उद्वघाटन व शिलान्यास करेंगे।उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के दौरे को लेकर भाजपा का हर कार्यकर्ता स्वागत करेंगा।उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतरराजीय बस स्टैंड और 56 लाख रूपये की राजस्व विभाग का तहसील भवन व काईस में 11.41 करोड़ का बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में अकादमिक खण्ड-बी भवन और 9 करोड़ 73 लाख रूपये से बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊवाग भवन व 120 विस्तरों छात्रावास भवन की शिलान्यास करेंगे।उन्होनें कहाकि अटल सदन के सभागार में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री सिविल सप्लाई मंत्री का आभार प्रकट करते है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मिटिंग में तय हुआ है कि गुम्मा नमक प्रदेश के उचित मूल्य की सरकारी दुकानों में लोगों को मिलेगा।उन्होंने कहाकि पूर्व सासंद राम स्वरूप शर्मा का ड्रिम प्रोजेक्ट था और केंद्र में इसके लिए उन्होंने आवाज उठाई। जिसमें गुम्मा नमक के लिए केद्र सरकार से करोड़ों रूपये लगाकर नमक निकालने का कार्य शुरू हुआ है।उन्होंने कहाकि प्रदेश के लोगों को गुम्मा नमक उपलब्ध होगा जिससे पूर्व सासंद राम स्वरूप शर्मा मन की इच्छा भी पूर्ण होगी।उन्होंने कहाकि युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवल शर्मा को संगठन के कार्य के लिए सोलन जिला पूर्ण कालिक दायित्व सौंपा गया है। इनके स्थान पर संजीव शर्मा को भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष की जिम्मेबारी सौंपी है।उन्होंने कहाकि संजीव शर्मा और नवल शर्मा दोनो झूझारू कार्यकर्ता है।उन्होंने कहाकि भाजपा मिशन रिपीट 2022 के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता हर मतदान केंद्र पर खड़ा है और आने बाले विधानसभा चुनावों में भाजपा फिर सरकार बनाएगें।