कार्निवाल में तम्बोला संचालन के लिये 19 मार्च तक जमा करवाए प्रतिभूति राशि
तम्बोला संचालन के एक एक लाख रुपये की राशि अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी के नाम बैंक ड्राफ्ट करे जमा
कुल्लू
कुल्लू कार्निवाल का आयोजन आगामी 21 मार्च से 30 मार्च तक ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में किया जाएगा। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि कार्निवाल के दौरान बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त समितियां कार्य में जुट गई हैं और कार्निवाल को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिये सभी प्रकार की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के लिये धनराशि जुटाने के उद्देश्य से कार्निवाल के दौरान तम्बोला का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तम्बोला युवाओं का पसंदीदा खेल है। तम्बोला संचालन खुली बोली के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों व संस्थाओं से तम्बोला संचालन के एक एक लाख रुपये की राशि अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी के नाम बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में 19 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे तक जमा करवाने को कहा गया है।
प्रतिभूति राशि जमा करवाए बिना कोई भी व्यक्ति बोली में भाग नहीं ले सकेगा। तम्बोला संचालन के दौरान ध्वनि सीमा का उल्लंघन करने पर प्रतिभूति राशि जब्त कर ली जाएगी। सफल बोलीदाता को 18 साल की आयु से कम व्यक्तियों को तम्बोला में भाग न लेने के संबंध में शपथ पत्र देना होगा।