हिमाचल कैबिनेट: विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा,
जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर
14 मार्च, 2022
हिमाचल: प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में आज की कुछ अहम फैसले लिए हैं,इनमें सबसे अहम है दिल्ली में मीडिया कांटेक्ट कोआर्डिनेटर की नियुक्ति।केंद्र व राज्य सरकार के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए दिल्ली में मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। मीडिया कोऑर्डिनेटर को हर महीने 90 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। मिशन रिपीट को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया। कैबिनेट बैठक में विधायकों को 7500 रुपये डीए भी मिलेगा.। अगर विधायकों को अपने विधानसभा से बाहर ठहरने के लिए सरकारी आवास नहीं मिलता तो वहीं, 7500 रुपये तक आवास ले सकते हैं. शर्त यह है कि एक साल में अधिकतम 4 लाख तक खर्च किया जा सकता है। यह सुविधा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई में उपलब्ध रहेगी। सरकार ने ठहरने की सुविधा विधानसभा क्षेत्र के बाहर भी प्रदान की है। सरकार ने इसके लिए वार्षिक4 लाख रूपये अपर सीमा निर्धारित की है।स्लम डवेलर्ज विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी गई है।