मनाली में होटल के कमरे में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान
अंकित चौधरी को करीब 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के लॉगहट में शुक्रवार सुबह एक निजी होटल के कमरे में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक लॉगहट में सुबह एक निजी होटल के कमरे में अचानक आग भड़क गई, जिसकी सूचना अग्निशमन केंद्र मनाली को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र मनाली से दमकल वाहनों सहित कर्मचारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचते ही टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयंकर थी कि कमरे में धुआं ही धुआं फैल गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी दीपक ने बताया कि आग लगने से होटल मालिक अंकित चौधरी को करीब 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जलने से बचाई गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।