कुल्लू महाविद्यालय में साफ सफाई की खस्ताहाल स्थिति को लेकर एसएफआई का हस्ताक्षर अभियान
पेयजल टंकियों व शौचालय में गंदगी से छात्र छात्राओं को हो रही परेशान
शौचालयों की गंदगी से बीमारी फैलने का बना खतरा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला महाविद्यालय में 1 माह से ऑफ लाईन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है लेकिन महाविद्यालय में पीने के पानी टंकिया में गंदगी और शौचालय में गंदगी के कारण छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर एसएफआई ने महाविद्यालय में गंदगी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है और प्रिंसिपल को ज्ञापन भेंटकर जल्द महाविद्यालय में उचित साफ सफाई रखने का आग्रह किया है छात्र छात्रों की माने तो शौचालय में गंदगी से बदबू के कारण छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है और महाविद्यालय में 2 बर्षो से कोरोना काल के चलते पेयजल टंकियों की साफ सफाई नहीं हुई है ऐसे में छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से टंकियों और शौचालय की साफ सफाई रखने की मांग की है।
वीओ- कुल्लू महाविद्यालय में एसएफआई के ईकाई अध्यक्ष चंदन ने कहाकि कोरोना काल में 2 सालों के बाद कॉलेज में ऑफ लाईन कक्षाए शुरू हुई है लेकिन महाविद्वद्यालय में पीने के पानी की टंकियों की साफ सफाई नहीं हुई है और शौचालयों में गंदगी के कारण बदबू से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कॉलेज शौचालय में पसरी गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।उन्होंने कहाकि कॉलेज प्रबंधन को इसको लेकर ध्यान देना चाहिए जिसको लेकर एसएफआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है और प्रिंसिपल महादेय को ज्ञापन भेंट कर समस्या के समाधान की मांग की है।
वीओ-कॉलेज छात्रा अलीश ठाकुर और आस्था ठाकुर ने कहाकि कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई है लेकिन साफ सफाई की समस्याए है और शौचालयों में गंदगी पसरी है। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की समस्या का समाधान करना चाहिए।
बाईट-चंदन,ईकाई अध्यक्ष एसएफआई महाविद्यालय कुल्लू
बाईट-अलीश व आस्था ठाकुर,छात्रा