मेट्रो सिटी की तर्ज पर कुल्लू में आकाश इंस्टीट्यूट देगा युवाओं को जेईई, नीट की कोचिंग-आकाश गौड

जेईई, नीट की कोचिंग के लिए कुल्लू के छात्रों दूसरे राज्यों का नहीं करना पड़ेगा रुख
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में आकाश इंस्टीट्यूट दिल्ली चंडीगढ़ की तर्ज पर युवाओं को जेईई, नीट की कोचिंग की सुविधा शुरू की है जिससे अब कुल्लू जिला के छात्रों को पढ़ाई के लिए किसी दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा ऐसे में आकाश इंस्टीट्यूट के द्वारा कुल्लू जिला के छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया करवाया जा रहा है जहां पर देशभर के विभिन्न राज्यों से सीनियर मोस्ट फैकेल्टी क्लासिस के द्वारा कोचिंग देंगे जिससे आने वाले समय में कुल्लू जिला के छात्रों को आकाश इंस्टीट्यूट केस्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम मैनेजर आकाश गौड ने कहा कि मेट्रो सिटी की तर्ज पर कुल्लू में आकाश इंस्टीट्यूट युवाओं को जी और नीट की कोचिंग करवाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा कोचिंग के लिए चंडीगढ़ दिल्ली का रुक करते थे उनको अब कुल्लू में ही आकाश इंस्टीट्यूट कोचिंग देगा जिसके लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कर 17 अप्रैल कोचिंग क्लासेस शुरू हो जाएगी उन्होंने कहा कि देशभर के विभिन्न राज्यों से सीनियर मोस्ट फैकल्टी युवाओं को कोचिंग देंगे जो युवा जेईई और नीट की तैयारी करना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन कर क्लासेस शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि आकाश इंस्टीट्यूट देशभर के 400 स्थानों पर कोचिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। जिससे कि आने वाले समय में 400 संस्थानों में जेईई, नीट की तैयारी छात्रों के बीच भी कंपटीशन करवा जाएगा किस की बच्चों को एक्स्पोज़र मिलेगा।



