कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मनिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के समीप हादसे 6 मृतकों को के शव परिजनों को सौंपें
हादसे में घायल 7 लोगों में से 1 महिला को पीजीआई चंडीगढ़ किया रैफर
मरने वालों में 3 हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग के छात्र थे
मृतकों के परिजनों को 25- 25000 और 10- 10000 रुपए की फौरी राहत की प्रदान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मणिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के समीप पिछले कल हुए हादसे में मृत 6 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हुआ इसके बाद प्रशासन ने सभी मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपा ।प्रशासन की तरफ से मृतकों कस शवों को घर पहुंचने के लिए व्यवस्था की गई। इस दौरान स्थानीय विधायक सुदर सिंह ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस हादसे में मृतकों की पहचान 24 वर्षीय रीना जम्मू, 32 वर्षीय समीर गुरंग नेपाल निवासी,23 वर्षीय वर्शिनी बैंगलोर निवासी और 24 वर्षीय ,दीनता, 22 वर्षीय मनीष, 21 गुलशन हिसार हरियाणा निवासी के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान 53 वर्षीय बेंगलुरु निवासी रमेश बाबू उनकी पत्नी 49 वर्षीय पल्लवी रमेश उनका बेटा 24 वर्षीय भार्गव बा 42 वर्षीय विक्रम आचार्य असम निवासी 23 वर्षीय प्राची 40 वर्षीय तुंबा आचार्य, 34 वर्षीय साक्षी बैंगलोर निवासी के रूप में हुई है।
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने कहा कि पिछले कल मणिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के समीप पहाड़ी से पेड़ गिरने के कारण 6 लोगों की मृत्यु हुई थी उन्होंने कहा कि 6 मृतकों के शवों को क्षेत्रीय स्थल कुल्लू में पहुंचाया गया था जहां पर आज सभी शब्दों का पोस्टमार्टम किया गया उन्होंने कहा कि सबसे पहले बेंगलुरु की 17 वर्षीय वर्शिनी को पोस्टमार्टम करने के बाद बॉडी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक भेजा गया जहां से फ्लाइट के माध्यम से बॉडी बेंगलुरु पहुंचाई जाएगी उन्होंने कहा किसके अलावा तीन मृतक हिसार हरियाणा के थे जिनका पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों और प्रिंसिपल के हवाले कर दी है उन्होंने कहा कि अन्य 2 डेड बॉडी जिसमें एक महिला रीना जम्मू की रहने वाली है और दूसरा समीर गांग नेपाली मूल का व्यक्ति है जो मनाली में रहता था उनकी डेड बॉडी को भी उनके परिजनों के हवाले किया है उन्होंने कहा कि इसके अलावा सात घायलों में से एक घायल महिला को गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया था और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू मे 6 घायलों का उपचार चल रहा है