रोटरी आई अस्पताल गांधी नगर कुल्लू की दूसरी शाखा में जापान और स्वीटजरलैंड में निर्मित अत्याधुनिक मशीनों से होगा इलाज -विकास कुमार
कहा-अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रोटरी आई हॉस्पिटल की गांधीनगर गरीबों को निशुल्क इलाज की मिलेगी सुविधा
रेटिनें इंट्रावाइटल इंजेक्शन के लिए अब मरीज को नहीं जाना पड़ेगा टांडा और पीजीआई चंडीगढ़
रोटरी आई हॉस्पिटल में सस्ते दाम पर 5000 से लेकर 40000 तक की सर्जरी की दी जाएगी सुविधा
रोटरी आई हॉस्पिटल की नई शाखा का हुआ उद्घाटन , रोटरी क्लब के सदस्यों ने पूजा पाठ कर किया विधिवत शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के गांधी नगर में अब रोटरी आई हॉस्पिटल की नई शाखा का आज रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ किया । अध्यक्ष रोटेरियन विकास कुमार के साथ अन्य सभी पदाधिकारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर अस्पताल का शुभारंभ किया। रोटरी आई हॉस्पिटल गांधीनगर कल्लू की शाखा में कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति बा पांगी के मरीजों को आंखों के रोगों से संबंधित इलाज की अत्यधिक सुविधा मिलेगी।चेयरमैन रोटेरियन विकास कुमार ने बताया कि पहले आंख के अनेक मरीजों को उपचार के लिए बजोरा जाना पड़ता था ऐसे में अब लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू के गांधी नगर में रोटरी आई हॉस्पिटल को खोला गया है । जहां पर आधुनिक सुविधाओं वाले अनेकों उपकरणों को मरीजों के सुविधा के लिए विशेष कर जापान व स्विट्जरलैंड से आयात कर हॉस्पिटल में सथापित किया गया है । पंजीकरण शुल्क मात्र 50 रुपए रखी गई है ताकि जरूरतमंद मरीजों पर अधिक बोझ न पड़े । उन्होंने कहा कि दिल्ली चंडीगढ़ में जो आंखों के से संबंधित ऑपरेशन के दो ढाई लाख रुपए लिए जाते हैं वही ऑपरेशन सर्जरी ₹40000 में लोगों को सुविधा दी जाएगी अमेरिका किसके अलावा जो लोग गरीब है उनको निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।