प्रदेश की सुक्खू सरकार का तीसरा बजट दिशाहीन विकास की गति को रोकने बाला-नरोत्तम सिंह ठाकुर
कहा-हिमाचल के इतिहास में पहली बार बजट में मात्र 70 करोड़ की हुई बढ़ोतरी

बजट में महिलाओं को 1500 रुपये देने का जिक्र तक नहीं
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा के नेता नरोत्तम सिंह ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए जो बजट पेश किया है उसमें 58514 करोड़ के बजट में मात्र 70 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो हिमाचल के इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महंगाई हुई है ऐसे में बजट में कम से कम 10% की बढ़ोतरी होनी चाहिए थी उन्होंने कहा कि पिछला इतिहास में देखे तो हर वर्ष 5 से 10% बजट में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के तीसरे बजट में वृद्धि नहीं हुई है जिससे सरकार जहां पिछले 3 साल पहले खड़ी थी वहीं खड़ी है। उन्होंने कहा कि बजट में सबसे बड़ी खामी यह है कि बजट का 24% हिस्सा ही विकास कार्यों पर खर्च होगा जबकि कैपिटल एक्सपेंडिचर 76% का हिस्सा कर्मचारियों की पेंशन और वेतन पर खर्च होना है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी सुक्कू सरकार में कैपिटल एक्सपेंडिचर 29% प्रतिशत था इस बार घटकर यह 24% रहा अगर पिछले भाजपा सरकार के कार्यकाल में देखे तो यह कैपिटल एक्सपेंडिचर 40% था। प्रदेश सरकार का यह तीसरा बजट प्रदेश के विकास की गति को रोकने वाला है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जिस प्रकार कार्यशैली है उसे यह संभव है कि आने वाले समय में ऋण लेने की गति को बढ़ाएगा। प्रदेश में री 1 लाख करोड रुपए को पार कर जाएगा जो कि हिमाचल के हर व्यक्ति बच्चे पर ऋण होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की सुख को सरकार ने चुनावों में 10 गारंटरयां दी थी और प्रदेश के युवाओं को एक लाख रोजगार महिलाओं को ₹1500 मासिक भत्ता, 300 यूनिट बिजली फ्री सहित कई वादे किए थे। जिसको लेकर सरकार हर मोर्चे पर सफल हुई है और प्रदेश की जनता को ठगा जा रहा है



