रमण कुमार मीना सीबीआई में एसपपी,निश्चिंत सिंह नेगी को सिरमौर के एसपी का जिम्मा सौंपा
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश सरकार ने रमण कुमार मीना, आईपीएस (HP: 2011), को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में नियुक्त किया है। मीना पहले सिरमौर जिले के पुलिस अधीक्षक थे और साथ ही 6वीं IRBn ढौलाकुआं के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे।
उनकी सीबीआई में नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है, और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वह जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से शुरू होगा, और यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कोई अन्य निर्देश न हो। वहीं, प्रदेश सरकार ने निश्चिंत सिंह नेगी को सिरमौर जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। नेगी पहले कुल्लू जिले में होम गार्ड्स कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे। इस स्थानांतरण का उद्देश्य सिरमौर जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है और यह निर्णय सार्वजनिक हित में लिया गया है। सरकार की ओर से इस आदेश की घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव श्री प्रभोध सक्सेना द्वारा की गई है।