कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बालकों के अधिकारों व संरक्षण अधिनियम, योजनाओं पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया-खुशविंद्र
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला बाल संरक्षण इकाई लाहौल एवम स्पित द्वारा ग्राम पंचायत जहलमा मे बाल अधिकारों पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान श्री कृष्णा देवी की अध्यक्षता मे बालकों के अधिकारों व संरक्षण अधिनियम, योजनाओं पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में संरक्षण अधिकारी संस्थागत श्री जोगिंदर् कुमार ने दतक ग्रहण,किशोर न्याय एवम संरक्षण अधिनियम 2015-16, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व 19, जिला बाल संरक्षण इकाई की भूमिका इत्यादि विषयों पर लोगोँ को जागरुक किया l
शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री खुशविंद्र ने वह दिन योजना , नशे के दुष्प्रभाव व विभागीय योजना के बारे बात रखी, शिविर में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन डॉ महेश द्वारा ने चलाया गया
तहसील कल्याण अधिकारी श्री राजेश द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी l वन स्टॉप सेण्टर से परामर्शदात्री कुमारी सरिता ने बाल विवाह, बाल श्रम इत्यादि विषयों पर जानकारी दी!
शिविर में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 1091 व गुड़िया हेल्प लाइन की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी गई
शिविर में SI जगदिश ने पुलिस की भूमिका के बारे में लोगों को जागरुकत किया
कार्यशाला के अंत में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान श्री मति कृष्णा देवी ने बाल अधिकारों की भूमिका के बारे में अपनी बात रखी तथा संदेश दिया की सभी लोगोँ को समय रहते बाल अधिकारों के प्रति सजग व संवेदनशील रहना होगा, और किशोरों को सुरक्षित व पारिवारिक मौहौल प्रदान करने मे सहयोग करना होगा
इसके अलावा शिविर में जुंदा पंचायत के प्रधान श्री मति प्रोमिला तथा जिला परिषद सदस्य श्री मति प्रोमिला, विभिन्न महिला मंडलों के अध्यक्ष व सदस्य तथा गनमान्य उपस्थित रहे l