20 जनवरी को मुख्यमंत्री करेगें कार्निवॉल का शुभारंभ -भुवनेश्वर गौड
कहा-महानाटी की रिहसल में जुटी महिलांए
न्यूज मिशन
मनाली
विश्व प्रसिद्व पर्यटन् नगरी मनाली में 20 जनवरी से शुरू होने वाले विंटर कार्निवल की तैयारी चल रही है। ऐसे में आज लेफ्ट बैंक की महिलाओं ने महानाटी की रिहर्सल की। विंटर कार्निवल का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू इसका आगाज करेंगे। वही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विंटर क्वीन का भी चयन किया जाएगा। उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 20 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक मनाली में मनाए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कार्निवल कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र भेंट किया।
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने बताया कि 20 जनवरी से होने वाले विंटर कार्निवाल के लिए तैयारी बड़ी जोरों शोरों से चल रही है ऐसे में आज लेफ्ट बैंक की महिलाएं महानाटी की रिहसल कर रही है वही दो दिन के बाद राइट बैंक की महिलाओं की नाटी की रिहसन होगी। प्रशासन कार्निवल को सक्सेस बनाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए डीसी कुल्लू और मनाली एसडीएम अन्य प्रशासन अधिकारी इस विंटर कार्निवल की तैयारी में जुटे हैं 19 जनवरी को मुख्यमंत्री मनाली आ रहे हैं और 20 जनवरी को मनाली में बहुत सारी सौगात देंगे। इस बार का मनाली का कार्निवल को पोस्टपोन किया गया है यह क्षेत्र वासियों की मांग से इसे आगे बढ़ाया गया है कार्निवल को बढ़ाने से पर्यटक को पंख लगेंगे। बहुत से पर्यटक कार्निवल को देखने के लिए मनाली आएंगे और जिस की क्षेत्रवासियों को इजाफा भी होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, और कार्निवल में युवा प्रतिभा को मंच भी मिलेगा और कार्निवल से घाटी के लोगों का इजाफा होगा।