भाषा विभाग में जल्द खाली पदों को भरेगी सरकार-मुकेश अग्निहोत्री
कहा-कुल्लू जिला में जलशक्ति विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को लेकर जल्द करेगें समीक्षा
मौहल रेस्टहाउस में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सुनी जनसमस्याएं
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रोफेसर शशि कांत शर्मा के परिवार को पिता के स्वर्गवास पर बंधाया ढांढस
न्यूज मिशन
कुल्लू
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दौरे के दौरान मौहल में प्रोफेसर शशि कांत शर्मा के घर पहुंच कर पिता के देहांत पर परिवार को ढांढस बंधाया ।उसके बाद लोक निर्माण विभाग के मौहल रेस्टहाउस में पहुँचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस पदाधिकारी ने भव्य स्वागत किया इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने माहौल रेस्ट हाउस में जन समस्याएं सुनी और प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिए।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुल्लू में हमारे कुलीग प्रोफेसर शशिकांत शर्मा के पिता का देहांत हुआ है इसलिए परिवार को दुःख अवसोस करने के लिए आया था । उन्होंने कहा कि आज का दौरा संक्षिप्त दौर था इसलिए आने वाले समय में विस्तृत द्वारा कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।उन्होने कहाकि कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है जिसको लेकर आने बाले समय में समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी है। जिसको लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा की भाषा विभाग में खाली पदों को लेकर जल्द सरकार भरेगी उन्होंने कहा कि फाइल शिमला में पहुंची है जिसको लेकर जल्द आदेश जारी करेंगे और आने वाले समय में भाषा विभाग में खाली पदों को भरा जाएगा