आग से झुलसी 5 वर्षीय मासूम पल्लवी की ईलाज के लिए मदद बढ़ने लगे हाथ
पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा के बड़े बेटे संजीव शर्मा ने 10 हजार रुपए बैंक में कल जमा करने का दिया आश्वासन
भाजपा नेता राहुल सोलंकी भी मदद के लिए आए आगे
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के सैंज घाटी में 2 दिन पहले तंदूर से अचानक कपड़ो में आग लगने से झुलसी 5 वर्षीय कल्पना के गरीब परिवार को मदद की दरकार थी जिसके बाद मासूम पल्लवी की मदद के लिए लोगों का सहयोग मिल रहा है । सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद बहुत सारे लोग मदद करने लगे है।पूर्व मंत्री खीमी राम के बड़े बेटे संजीव शर्मा आगे आए हैं lकल बैंक खुलते ही यह 10 हजार रुपये धन राशी इस मासूम पल्लवी के मामा के अकाउंट में भेजने का आश्वासन दिया है l
घायल मासूम पल्लवी को उसके मामा जगदीश ने टांडा मेडिकल में बच्ची के इलाज के लिए ले गए है।। उनका कहना हैं कि बच्ची का ईलाज चला हुआ हैं जली हुई चमड़ी डाक्टरों ने निकाल दी l आगे का उपचार जारी है l संजीव शर्मा द्वारा दी मदद के लिए उन्होंने उनका दिल से आभार प्रकट किया l वही भाजपा नेता राहुल सोलंकी भी मदद के लिए आगे आए हैं l संपर्क सूत्र,,,
कर्म चंद Mobile Number: 78077 02166
गाँव : खनेरगी, सैंज , जिला कुल्लू (हि . प्र.)
BANK ACCOUNT DETAILS
Name of Account Holder :
Sh. Jagdish Kumar
नोट : यह श्री कर्म चंद के जीजा जी का बैंक खाता है….. मदद से पहले कर्म चंद के नंबर पर संपर्क जरूर करें l
Account Number : 2216000100426688
IFSC Code: PUNB0221600
Bank Name: PNB Jari
.