डीपीएल डोभी प्रीमियर लीग पर हलाण 2 में किया कब्जा
मंडलगढ़ पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी भेंटकर किया सम्मानित
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला के डोभी में डीपीएल क्रिकेट प्रीमियर ट्रॉफी का रविवार समापन हुआ। जिसमें फाइनल मैच हलाण 2 और रायसन के बीच हुआ। हलाण 2 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में
जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच हल्लांन 2 ओर रायसन के बीच हुआ जिसमें 105 रन बनाए वही रायसन की टीम ने 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट आउट होकर मात्र 70 रन बनाए । इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि मडलगढ़ पंचायत के उप प्रधान रमेश ठाकुर ने शिरकत की । प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।उप प्रधान रमेश ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा खेलों से व्यक्ति शारिरीक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।युवाओं को खेलों में भाग लेकर भविष्य में जिला व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।