ईको टूरिज्म विकसित करने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक की होगी सुदृढ़-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-खड़िहार और भु-भूजोत को ईको ट्रेल से जोड़ा जाएगा

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने काईसधार ईको ट्रेल का किया शुभारंभ
देश-विदेश के पर्यटकों को ई-कार्ट से ईको ट्रेल से काईसधार की खूबसूरत वादियों को निहारेंगे
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के दोहरानाला क्षेत्र के बाराहार पंचायत में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने इको टूरिज्म को विकसित करने के लिए काईसधार ईको ट्रेल का शुभारंभ किया। लौट गांव में पहुंचने पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर रिबन काटकर काईसधार ईको ट्रेन का शुभारंभ किया। काईस धार ईको ट्रेल में 4 ई-कार्ट में बैठकर सीपीएस सुंदर सिंह , उपयुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयैना शर्मा प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए जयवंती ठाकुर सहित अन्य वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल किया।
वीओ- सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि महाराजा कोठी के लिए आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि हमने एक सपना देखा था कि काईसधार में इको टूरिज्म के तहत ईको ट्रेल से पर्यटन विकसित हो उन्होंने कहा किसके लिए बाराहार पंचायत और बुवाई पंचायत को जोड़ने के लिए एक ट्रेन के माध्यम से इको टूरिज्म को विकसित करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि इससे वुआई पंचायत में ईको ट्रेल की शुरुआत हुई थी और अब बाराहर पंचायत से बुआई पंचायत के लिए करीब 11 किलोमीटर ईको ट्रेल में ई-कार्ड इलेक्ट्रिक वाहन से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों घूमने फिरने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को विकसित करने के लिए प्रशासन और वन विभाग के द्वारा पर्यटन पर्यटन को विकसित करने के लिए यहां के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक की सुदृद्ध करने के लिए प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की पर्यटन गतिविधियां शुरू होगी और यहां के स्थानीय युवाओं को लोगों को स्वरोजगार के साधन घर द्वार पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस एरिया में जब देश-विदेश के पर्यटक घूमने फिरने के लिए ठहरने के लिए आएंगे तो यहां के लोगों की आमदनी पड़ेगी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के फल सब्जियां दूध दही की बिक्री होगी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक की सुदृढ़ होगी उन्होंने कहा कि इस बार के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान देश विदेश से आने वाले सांस्कृतिक दलों आर्टिस्टो को इस एरिया में घूमने फिरने के लिए आएंगे उसके बाद विश्व के मानचित्र पर महाराजा कोठी का ईको ट्रेल के माध्यम से इस एरिया की खूबसूरत वादियों को देखने का मौका मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात होगा जिससे आने वाले समय में क्षेत्र में इको टूरिज्म विकसित होगा।उन्होंने कहा विदेशी इतिहासकार पल्लभ चैटबुड ने अपने किताब में इस ब्राइडल पाथ को लेकर इस सफर के बारे में बागा सराहण जलोड़ी और महाराजा कोठी की खूबसूरत वादियों के बारे में जिक्र किया है उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के उसे वक्त जब कई स्थान में 4000 में रेस्ट हाउस का निर्माण किया गया था उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इन धरोहर को बचाने के लिए प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वन विभाग के माध्यम से इको टूरिज्म साइट डेवलप कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर सरोजगार के अवसर मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर इस क्षेत्र के लिए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में टूरिस्ट को आने जाने के लिए एक अच्छी सड़क यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी और लोगों को लिए दशहरा उत्सव से पहले बस यातायात की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांच धार में 500 वाट का सौर ऊर्जा का स्टेशन बनाया जाएगा जिससे मेराज



