कुल्लूखेलबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
5 वर्षीय मासूम की तंदूर से कपड़ो में आग लगने से 60 प्रतिशत झुलसी
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला की सैंज घाटी के थांयरवी गांव के भलाण क्षेत्र की 5 वर्षीय मासूम आगजनी की घटना 60 प्रतिशत जलकर घायल हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सैंज घाटी के थांयरवी गांव में कर्म चंद की 5 वर्षीय बेटी आगजनी में घायल हुई । घटना2 उस बक्त हुई जब कर्म चंद अपने 4 बच्चों के साथ खाना बना रहा था उस दौरान कर्म चंद कमरे के बाहर पानी लाने गया तो उसके दौरान 5 वर्षीय पल्लवी के कपड़ो में अचानक तंदूर से पल्लू में आग लग गई। जिसके बाद कर्म चंद वापिस आया तो देखा की बच्ची के कपड़ों में आग लगी है और बच्ची जोर जोर से रो रही है उसके कपड़ो में लगी आग बुझाई और तुरंत 108 को सूचना दी।इस हादसे में 5 वर्षीय मासूम पल्लवी त्वचा 60 प्रतिशत जल गई। जिसका क्षेत्रीय अस्पताल में।डॉक्टर ईलाज कर रहे है। मासूम की हालत फिहलाल खतरे से बाहर है।