मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्धबोधन में भुट्टिको शाल संस्थान प्रोत्साहन के लिए रहेगें हमेशा कृतज्ञ-सत्य प्रकाश ठाकुर
कहा- प्रधानमंत्री 10 वर्षों से हथकरघा, हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर लाखों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर बढ़ा रहे आगे
हथकरघा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए चौथी पीढ़ी भी कर रही कार्य
भुट्टिको विवर्ज सोसायटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
न्यूज मिशन
कुल्लू
भुट्टिकोविवर्ज सोसायटी के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कुल्लू में प्रेस बटन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कल मन की बात कार्यक्रम में देश के माननीय प्रधान मन्त्री श नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हिमाचल प्रदेश के भुट्टिको संस्थान कुल्लवीशाल ऊनी कपड़ों का जिक्र किया गया जो हिमाचल प्रदेश के बुनकरों के लिए बड़े गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भुट्टि को शालों और गर्म वस्त्रों का व्यापक व्यवसाय की सराहना से जाती है। मार्गदर्शक हथकरघा बुनकरों को अपना सुरक्षित रोज़गार प्राप्त होगा वहीं इस व्यवसाय से नये बुनकरों के जुड़ने का प्रदेश भी निक्षित रूप में प्रशस्त होगा ।
गुणवता प्रमाणित हुई है।
ठाकुर सत्य प्रकाश ने आगे कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी की इस प्रशंसा से भुटिको संस्थान तो गौरवांवित हुआ ही है, उनके इस उद्बोधन से हिमाचल प्रदेश का बुनकर समाज और प्रदेश का जन जन भी गौरवान्वित और हर्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि जहाँ हमारे पास अभी तक अपने उत्पादों को विक्री करने के लिए एक सीमित देशी व विदेशी बाज़ार था, प्रधान मंत्री जी के उदबोधन से सम्भवतया इसमें व्यापक विस्तार होगा और हथकरघा उत्पादों की बिक्री को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेशक भुट्टिको विवर्ज दुनिया की बुलंदियां छुए है लेकिन ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुटीक को कुलवी शॉल की प्रोत्साहन दिया है वह कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश ही नहीं अभी तो पूरे देश में बुनकरों के लिए एक प्रेरणा है कि किस प्रकार देश के एक छोटे से पहाड़ी राज्य ने अपनी हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट में अपना नाम आगे बढ़ाया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री का मैं बहुत आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं से फायदा पहुंचाया है उन्होंने उसके लिए हम हमेशा प्रधानमंत्री के ऋणी रहेंगे हमने कहा कि प्रधानमंत्री खुद वाराणसी से है वाराणसी की साड़ी पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में कई वर्षों तक रहे हैं इसलिए यहां के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के लिए प्रोत्साहन देते रहते हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ उसे वक्त देश में 35 करोड़ आबादी थी और उसमें 5 करोड़ बुनकर थे जिनकी रोजी-रोटी हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट से चलती थी उन्होंने कहा कि उसे वक्त बेरोजगारी बहुत कम थी हमने कहा कि हिंदुस्तान का हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट सारी दुनिया में लोग पसंद करते हैं ऐसे में इस हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट में पढ़े-लिखे लोग आगे आए और इस विरासत को आगे बढ़ाएं और इसके लिए प्रधानमंत्री जी कई अन्य योजनाओं से बुनकरों को लाभ पहुंचाएंगे और आने वाले समय में बेरोजगारी भी इससे दूर करेंगे उन्होंने कहा कि भुट्टिको विवर्ज में पिछली 4 पीढ़ियों से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट से हजारों लोग जुड़े हुए हैं ऐसे में जगह-जगह पर अपनी दुकान और संस्थान चलकर आजीविका चला रहे हैं।
पूर्व मंत्री और भुट्टिको के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश ने प्रेिस वार्ता में अपने भाव विभोर उदबोधन में कहा कि यह क्षण मेरे लिए हथकरघा क्षेत्र में की गयी अपनी 65 बर्षों से अधिक की तपस्या और चार पीढ़ियों 1. स्व० चाकुर वेदराम से पूर्व की पीढ़ी 1944-1956 तक 2. स्व० ठाकुर वेदराम 1956-1971 तक 3. ठाकुर सत्य प्रकाश का योगदान 1971 से अभी तक निरंतर 4. नई पीढ़ी जो वर्तमान में शामिल हो रही है के समर्पण भाव से हथकरघा और सहकारिता के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का महत्वपूर्ण प्रतिफल है।
देश के माननीय प्रधानमंत्री के मुखारविंद से मन की बात कार्यक्रम में भुट्टिको शाल और गर्म वस्त्रों की वैशविक पहचान के ज़िक्र से भुट्टि को के उत्पादों की सत्यता, व्यापकता और
उन्होंने कहा किस पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कुलवी टोपी को पहचान दिलाई थी और उसके बाद पूरे देश दुनिया में कल्लू की टोपी को पॉपुलर किया और उसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा टोपी मफलर सहित हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोकल उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
ठाकुर सत्य प्रकाश ने ने कहा कि भुट्टिको की इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार की समय समय पर चलाई जा रही विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं का उनके अनुरूप अमल करके उन्हे लागू करना है। विकासायुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, बुनकर सेवा केन्द्र, राष्ट्रीय हथकरघा विकास, निगम, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग और सहकारी बैंकों जैसे संस्थानों, मेलों में व हिमाचल प्रदेश की जनता जो विवाह शादियों के लिए हमारे उत्पाद क्रय करते है. कर्मचारी अधिकारी वर्ग, जो भुट्टिको उत्पादों को उपहार प्रदान करने के लिए कय करते है, देश व विदेशी पर्यटक इत्यादि जो भुट्टिको के उत्पादों को सोविनियर उपहार के रूप में क्रय करते है का सकारात्मक सहयोग भुट्टिको को सदैव प्राप्त होता रहा है। प्रचार प्रसार में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया का परस्पर सहयोग भुट्टिको को हर पल हर समय प्राप्त होता रहा है जिससे हमारी बुनकर सहकारी सभा को प्रत्यक्ष रूप में लाभ मिलता है।