कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

गाडागुसैन कॉलेज भवन राजनीतिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा-अनील ठाकुर

कहा- कुल्लू और मंडी के दुर्गम क्षेत्र के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

एसएफआई सभी छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेगी
न्यूज मिशन

कुल्लू
एसएफआई गाडागुसैन कॉलेज इकाई की आज एक बैठक हुई जिसमें एसएफआई राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर मौजूद रहे। एसएफआई गाडागुसैन इकाई की बैठक में गाडागुसैन कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एसएफआई गाडागुसैन कॉलेज के अध्यक्ष डोला सिंह व सचिव नीतू ने कहा कि गाडागुसैन कॉलेज के भवन निर्माण को 10 साल हो चुके है लेकिन अभी तक एक कमरा तक तैयार नहीं हुआ है उल्ट ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गए हैं। ऐसे साफ झलकता है की स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शौरी जो दो बार के विधायक है उनकी अनदेखी साफ तौर पर दिखती है। पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम जी के कार्यकाल में इस तरह की अनदेखी इस भवन निर्माण को लेकर हुई है जो बहुत ही निंदनीय है । बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कालेज के बजट का सही से इस्तेमाल न होना व ठेकेदार और स्थानीय विधायक की मिली भगत के चलते इस तरह का रवैया भवन निर्माण को लेकर रहा है । एसएफआई के राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर पिछली सरकार के रहते संस्थानों के निमार्ण को लेकर भरी भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन देखने को मिला है।
अनिल ठाकुर ने कहा कि गाडागुसैन कॉलेज भवन भी राजनीतिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।जिसके चलते कुल्लू और मंडी के दुर्गम क्षेत्र के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस से साफ झलकता है कि नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम व बीजेपी के विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह शौरी इलाके के लोगों से कोई सरोकार नहीं रखते है ।प्रदेश के दुर्गम इलाकों के छात्रों को सुविधा से महरूम रखा जा रहा है। वर्तमान की कांग्रेस की सरकार भी इस कॉलेज के भवन निर्माण को अनदेखा करती जा रही है।
एसएफआई ने साफ तौर पर प्रदेश की सुख्खू को चेताया है की अगर गाडागुसैन कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू नही किया गया तो एसएफआई सभी छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन करेगी और स्थानीय लोगों अभिभावकों को लामबंद करते हुए इस आंदोलन को और मजबूत करेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now