स्वास्थ्य देखभाल एवं अस्पताल प्रबंधन’ में इग्नू ने शुरू किया एम०बी०ए० डिग्री कार्यक्रम (आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक बढ़ी)
न्यूज मिशन
कुल्लू 23 जुलाई।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2024 सत्र से ‘स्वास्थ्य देखभाल एवं अस्पताल प्रबन्ध’ में नया एम०बी०ए० डिग्री कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों (45 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए) सहित तीन वर्षीय स्नातक डिग्री धारक होना जरूरी है। कार्यक्रम में चार सैमस्टरों के अन्तर्गत 26 कोर्स होंगे तथा कार्यक्रम को पूरा करने की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष रहेगी जिसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अधिकतम 4 वर्ष की अवधि में भी पूरा किया जा सकता है। कुल 112 क्रेडिट के इस कार्यक्रम में परियोजना कार्य, इंटर्नशिप तथा प्रेक्टिकम कोर्स के अतिरिक्त 23 अन्य कोर्स थ्योरी के होंगे। कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगा तथा परीक्षा सेमेस्टर आधार पर होगी।
जुलाई 2024 सत्र से इग्नू ने जहां कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट; लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट तथा एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट आदि में नए एम०बी०ए० कार्यक्रम शुरू किए हैं, वहीं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट; मार्केटिंग मैनेजमेंट; फाइनेंस मैनेजमेंट; ऑपरेशन मैनेजमेंट तथा बैंकिंग एण्ड फाइनेंस मैंनेजमेंटआदि कार्यक्रमों में पहले से ही एम०बी०ए० डिग्री कार्यक्रम चल रहे हैं। उक्त सभी एम०बी०ए० कार्यक्रम एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं तथा इन में बिना प्रवेश परीक्षा दिए सीधे प्रवेश की सुविधा है।
इग्नू के अन्य मास्टरडिग्री / बैचरलडिग्री / डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नव प्रवेश तथा पुनः पंजीकरण प्रक्रिया भी चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश ऑनलाइन होगा जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in परउपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी अध्ययन केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 परसम्पर्क किया जा सकता है।