कुल्लू जिला टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनाली के दलीप ठाकुर बने भून्तर के गुलाब ठाकुर को सौंपी चेयरमैन की कमान
कुल्लू जिला में तालमेल बिठाकर पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए एसोसिएशन गठित
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण तालमेल बिठाकर पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं देने को जिला टैक्सी यूनियन कुल्लू का गठन किया गया है। मनाली के दलीप ठाकुर को यूनियन का अध्यक्ष बनाया है जबकि भून्तर के गुलाब ठाकुर को चेयरमैन की जिमेबारी दी गई है। मनाली के शाम लाल को वाइस चेयरमैन, कुल्लू के विजय ठाकुर को उपाध्यक्ष, कसोल के लुदर चन्द को सचिव, कुल्लू के हरि सिंह को कोषाध्यक्ष, सैंज के दलीप सिंह को सहसचिव जबकि कसोल के सेस राम को प्रेस सचिव बनाया गया है।
टेक्सी यूनियन मनाली के सचिव किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि आज जिला कुल्लू के टैक्सी ऑपरेटरों की मनाली में बैठक हुई। उन्होने बताया कि जिला में तालमेल बिठाकर पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मनाली यूनियन के प्रधान पूर्ण चन्द पोहलु व सचिव किशोरी ने बताया कि कुछ शरारती तत्व अनाप शनाप व्यनबाजी कर बाहरी राज्यों के टैक्सी ऑपरेटरों के साथ बिना मतलब से मतभेद को तुल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गलत करने वाले किसी भी चालक को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो हिमाचल का हो या बाहरी राज्य का। उन्होंने कहा कि सभी टैक्सी चालकों का मकसद पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं देना है। जिला एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष दलीप व चेयरमैन गुलाब ठाकुर ने कहा कि किसी भी बाहरी चालक के साथ कोई लड़ाई झगड़ा होता है तो वह एसोसिएशन की मदद ले सकता है। उन्होंने जिला व प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के सभी टैक्सी ऑपरेटरों से आग्रह किया कि मिलजुलकर काम करें। एक दूसरे की छवि खराब न कर पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने पर बल दें। बैठक में हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली, लग्जरी कोच यूनियन मनाली, कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन कुल्लू, हिल टैक्सी आपरेटर्स यूनियन भून्तर, पार्वती वैली टैक्सी यूनियन कसोल तथा सैंज वैली टैक्सी यूनियन सैंज ने भाग लिया।