कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
भुंतर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,छानवीन जारी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
भुंतर के वार्ड नंबर 7 शौचालय के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलाने सनसनी फैल गई है ।ऐसे में व्यक्ति को देखने में नेपाली मूल का लग रहा है । वहीं थाना प्रभारी भुंतर दया राम ने बताया कि हमें सुचना मिली कि पारला भुंतर वार्ड नंबर 7 में व्यक्ति मृत पड़ा है। पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई लेकिन मृतक नेपाली मूल का लगता है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू भेज दिया है और पहचान के लिए उसे डेड हाउस रखा जाएगा। अगर कोई मृतक को जानता हैं तो इसकी जानकारी परीजनों व पुलिस को शीघ्र दें।