व्यापार मण्डल कुल्लू में अभी तक 600 से अधिक व्यापारियों ने अपना पंजीकरण करवाया-दिनेश सेन
कहा-टिकरा बाबड़ी से लेकर रामशिला गेमन पुल तक निकास नालियों पर लोहे के जाले बिछाए जाए
बेसाहरा पशु और आबारा कुत्तों की समस्या का प्रशासन करें समाधान
न्यूज मिशन
कुल्लू
व्यापार मण्डल कुल्लू की बैठक आज ट्रक यूनियन कुल्लू के भवन जन्झघर अ०बा० कुल्लू के सभागार में अध्यक्ष मदन लाल सूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में कुल्लू शहर के व्यापारियों ने भारी संख्या में भाग लिया । बैठक में व्यापार मण्डल के मुख्य संरक्षक दिनेश सेन ने बतलाया कि सर्वप्रथम व्यापार मण्डल कल्लू को पंजीकृत किया जायेगा, जिसके लिए इसका अपना संविधान होना अति आवश्यक है । मण्डल को पंजीकृत करने हेतु संविधान का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और जल्द से जल्द इसको अंतिम रूप देकर व्यापार मण्डल का पंजीकरण किया जाएगा । इसके साथ-साथ जो शहर के अंदर व्यापार मण्डल की आठ उप समितियां बनी है इन्हें भी सक्रिय किया जाएगा और हर व्यापारी जो यहां पर व्यवसाय करता है उन्हें इस मण्डल के साथ जोड़ा जाएगा । व्यापार मण्डल का कार्य क्षेत्र जो है वह टिकरा वावली बाबा बालक नाथ मंदिर से लेकर रामशिला गेमन पुल के साथ-साथ शांगरी बाग तक का क्षेत्र इसकी परिधि में आता है । इसके अलावा शहर में उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई जैसे कि यहां शहर में बेसहारा पशु, गाय, बछड़े इत्यादि घूम रहे हैं, आवारा कुत्तों का बड़ा आतंक है, जिसके कारण यहाँ आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं, कुत्ते किसी को काट रहे हैं, पशु किसी को सींग मार रहे हैं, लोग घायल हो रहे हैं, शहर में भी गंदगी पड़ रही है । इसके अलावा शहर के अंतर्गत जो मुख्य सड़क (MDR) टिकरा वावली से लेकर रामशिला गेमन पुल तक है इसकी हालत जो है वो बहुत खराब है । जगह-जगह किनारे टूटे हुए हैं और साइड ड्रेन का भी बुरा हाल है । इसमें जगह-जगह लोहे के मजबूत जाले विछाने चाहिए ताकि यातायात में सुगमता हो और एक्सीडेंट होने से भी बचा जा सके । इसके साथ जो शहर में बह रही व्यास नदी व सरवरी नदी इन दोनों का तटीयकरण भी शीघ्र अति शीघ्र किया जाए जिससे जो है नदी के किनारे पर पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ शहर की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो । उपरोक्त इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु व्यापार मण्डल द्वारा संबंधित विभागों व जिला प्रशासन से जल्द ही बात की जाएगी । व्यापार मण्डल में अभी तक 600 से अधिक व्यापारियों द्वारा अपना पंजीकरण करवा लिया गया है । बैठक में अध्यक्ष मदन लाल सूद, मुख्य संरक्षक दिनेश सेन, उपाध्यक्ष इंद्र चावला, महासचिव सुबोध सूद, सचिव वरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, जगराता कमेटी प्रधान अशोक वालिया सहित 8 वार्डों की उप समितियों के विभिन्न पदाधिकारियों व शहर के व्यापारियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।