उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मैनुअल स्केवेंजर अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की ।
न्यूज मिशन
कुल्लू
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मैनुअल स्केवेंजर अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की ।बैठक में अवगत करवाया गया कि सफ़ाई कर्मचारियों को दिए जा रहे अवकाश, न्यूनतम वेतन, इपीएफ आदि की कोई शिकायत नहीं है।उन्होंने श्रम अधिकारी को समय समय पर श्रमकारों के मामलों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सफाई कर्मचारियों का साल में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना सुनिश्चित बनाये। उन्होंने इस बारे में सारणी तैयार करने करने के निर्देश दिए तथा इन कैंपों में इपीएफ आदि की जानकारी देने के साथ साथ समय समय पर स्वच्छता किट प्रदान करने के भी निर्देश दिए ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात उपायुक्त ने मैनुअल स्केवेंजर अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की।