लगघाटी के बड़ाग्रां गांव में देवता वीरनाथ गौहरी थाच की विदाई में भाव विभोर हुए हजारों श्रद्वालु
देवता वीरनाथ के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दर्शन के लिए उमड़े हजारों श्रद्वालु
न्यूज मिशन
कुल्लू
देवभूमि कुल्लू जिला के लगघाटी के बड़ाग्रां गांव में देवता वीरनाथ के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस धार्मिक अवसर पर घाटी के देवता क्षेत्रपाल ,देवता वीर नाथ गौहरी थाच ने शिरकत कर देवविधि के अनुसार नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा किया।नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समोराह के बाद देवता वीरनाथ गौहरी थाच विदा हुए इस दौरान देवमिलन की विदाई के दौरान श्रद्धालु दी काफी भाव विभोर हुए और श्रद्धालुओं के द्वारा देवतों से मन्नत की थी कि उन्हें गुर निकला जाए। बहीं देवते की विदाई के दौरान देवते के द्वारा 2 गुर निकाले जिससे हरियानों में खुशी की लहर पर झूमे और देवताओं का आभार प्रकट किया।
देवता क्षेत्रपाल थान के देवता कारदार सुंदर सिंह ने बताया कि देवता वीरनाथ के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रीतिभोज करके देवता वीरनाथ देवता बड़ाग्रां देवता क्षेत्रपाल थान टिकरी सोह से मंदिर तक पहुंचे इस दौरान तीनों महाशक्तियों का भव्य मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव के हारयानों की मांग थी उन्हें नया गुर निकल जाए और देवता के द्वारा दो गुर निकले गए। तीनों महाशक्तियों के मिलन से यह कार्य सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मंदिर निर्माण के दौरान देवते की शक्तियां इधर-उधर भटक गई थी तो देवते के द्वारा आज सुबह उन शक्तियों को भी अर्जित कर मंदिर में विराजमान किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव के देवता वीरनाथ का कुछ कार्य के चलते देवता क्षेत्रपाल थान यहीं पर रुके। वही देवता वीरनाथ थाच अपने स्थाई निवास की ओर रवाना हुए और कल सुबह देवता के द्वारा जमीन का ओड़ा निकाला जाएगा और उसके बाद देवता प्रीतिभोज करके अपने स्थाई निवास के लिए रवाना होंगे।