कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मनाली पुलिस ने पंजाब के अमृतपाल सिंह से 62.88 ग्राम* हेरोइन की बरामद
व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर छानवीन जारी
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के मनाली में मनाली पुलिस ने पंजाब के अमृत पाल सिंह से 62 पॉइंट 88 ग्राम हीरोइन बरामद की है इस मामले में पुलिस ने पंजाब तरनतारण निवासी अमृत पाल सिंह पुत्र केवल सिंह वीपीओ खालरा, तहसील पट्टी जिला तरनतारन पंजाब उम्र 24 वर्ष को मनाली पुलिस ने एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत एफआईआर संख्या 105/24 के मामले में 21.06.2024 को गिरफ्तार किया है.ल।उसके कमरे की तलाशी के दौरान उसके पास से *62.88 ग्राम* हेरोइन बरामद हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।