हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में जंगलों में भयंकर आगजनी
जंगलों की आग से पेड़ पौधे जीव जंतु जंगली जानवरों पशु पक्षियों को पहुंच रहा भारी नुकसान
1 सप्ताह से जंगलों में आग से पर्यावरण को भी पहुंच रहा बड़े स्तर पर नुकसान
न्यूज मिशन
मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की पनारसा वन रेंज के जंगल में भयंकर आगजनी के चलते पेड़ पौधे जीव जंतु पशु पक्षियों और जंगली जानवरों को भारी नुकसान पहुंच रहा है ऐसे में पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग जंगलों में आगजनी की घटना से पर्यावरण को भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंच रहा है जहां पर लाखों रुपए की बंन संपदा खाख हो रही है। यही नहीं जंगलों की आग से स्थानीय लोगों के बाग बगीचों और रिहायशी मकानों तक आज पहुंच रही है जिसके चलते लोगों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों ने सरकार प्रशासन और वन विभाग से आग को कंट्रोल करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।
स्थानीय निवासी ने भवन शर्मा कहा कि पिछले एक सप्ताह से शरारती तत्वों के द्वारा जंगलों में आगजनिक की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते बंद संपदा जलकर राख हो रही है और जीव जंतुओं के साथ-साथ लोगों को बगीचों को भी नुकसान पहुंच रहा है और लोगों के रिहायशी मकानों तक जंगलों की आज पहुंच रही है जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच वर्षों से आगजनी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके चलते प्राकृतिक को भारी नुकसान हो रहा है हमने कहा कि इस आगजनी की घटना से क्षेत्र में तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है।
मंडी जिला के नाऊ निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के वन विभाग की पनारसा रेंज में 1 सप्ताह से अलग अलग जंगलों में आगजनी से वनस्पति जड़ी बूटियां पेड़ पौधों जीव जंतु घास पशु पक्षियों को भी नुकसान हो रहा है। सरकार प्रशासन वन विभाग को जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जंगलों में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाई जा रही उसके संज्ञान लिया जाए और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ले जाए उन्हें कहा कि पिछले कई सालों से जंगलों की आगजनिक की घटनाएं बढ़ रही है जिसके चलते ग्लोबल वार्मिंग से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने कहा कि गर्मियों में जहां इस क्षेत्र में तापमान 30 डिग्री होता था वहीं अब तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है उन्होंने कहा कि आगजनिक की घटना से ही लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में यह गंभीर विषय है जिस पर सरकार और वन विभाग के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है
स्थानीय निवासी देव राज शर्मा ने कहा कि जंगलों में आगजनी की घटना से मेरे बगीचों को भी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि जंगलों की आज मेरे बगीचे तक पहुंची जहां पर सब पालम नाशपाती के कई पेड़ जलकर नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा जंगलों में आगजनिक की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में वन विभाग भी इसकी अनदेखी कर रहा है जिसके चलते जंगलों में आगजनिक की घटनाएं बढ़ रही है और उसका असर पर्यावरण पर भी पड़ रहा है जिससे जीव जंतु पशु पक्षियों के साथ-साथ लोगों के बाग बगीचों और रिहाई से मकान को भी नुकसान पहुंच रहा है ने कहा कि सरकार को लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए