कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
न्तर फीड़र के अन्तर्गत आने वाली एच.टी. लाईन के नीचे पेड़ों के काटने सम्बंधित कार्य विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
16.जून .2024 को सुबह 10.00 बजे से सांय 5:0 बजे तक विद्युत रहेगी आपूर्ति बाधित
न्यूज मिशन
कुल्लू 14 जून ,2024 सहायक
अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने जानकारी दी कि 11 के०. वी० भून्तर फीड़र के अन्तर्गत आने वाली एच.टी. लाईन के नीचे पेड़ों के काटने सम्बंधित कार्य और सामान्य रख-रखाब के कारण इस फीडर के अन्र्तगत आने वाले क्षेत्र आई० टी० आई० शमशी, छोयल, गदौरी, अप्पर मौहल, पडित बेहर, वेटनरी हॉस्पीटल और आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 16.जून .2024 को सुबह 10.00 बजे से सांय 5:0 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।