सैंज घाटी क़े न्यूली में ड्रेजिंग का कार्य नहीं हुआ पूरा-भगत राम
कहा-1 साल से परिवहन निगम की बस सुविधा बंद लोगों को छोटे बाहनों में यातायात के लिए करना पड़ रहा अधिक खर्च
ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश से समस्या के समाधान की लगाई गुहार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में बीते बर्ष जुलाई और अगस्त माह में भारी त्रासदी के चलते सैंज घाटी के दूर दराज के कई गांव में अभी तक एक साल बीत जाने के बाद भी लोगों मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है ऐसे में जहां सैंज घाटी के देहरी धार पंचायत में सैंज नदी में ड्रेजिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है वहीं दूसरी तरफ शेंशर के लिए परिवहन निगम की बस सुविधा भी 1 साल से बंद पड़ी हुई है ऐसे में देहुरी धार पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मुलाकात कर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई
सैंज घाटी की देहरी धार पंचायत के प्रधान भगत राम ने कहा कि पिछले वर्ष जुलाई अगस्त माह में नदी में बाढ़ के कारण न्यूली में भारी नुकसान हुआ था उन्होंने कहा कि न्यूली में पैदल चलने वाले पुल क्षतिग्रस्त हुए थे उन्होंने कहा कि उसे क्षेत्र में ड्रेजिंग का कार्य शुरू हुआ था और कुछ एरिया में ड्रेजिंग का कार्य संपन्न हुआ है उन्होंने कहा कि न्यूली में अभी तक ना तो फुट ब्रिज लगे और ना ही ड्रेजिंग का कार्य हुआ है ऐसे में 20 मई से ड्रेजिंग का कार्य बंद हुआ था उस बक्त ग्रामीणों ने
जिलाधीश कुल्लू से ग्रामीणों ने मुलाकात कर ड्रेजिंग के कार्य को पूरा करने का आग्रह किया था उन्होंने कहा कि नदी के साथ बहुत सारे गांव ऐसे हैं जहां पर ड्रेजिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रशासन आने वाली बरसात से पहले ड्रेजिंग का कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले अगर ड्रेजिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ तो लोगों का बहुत सारा नुकसान हो जाएगा उनका किसके अलावा पिछले एक वर्ष से बंद है उन्होंने कहा कैसे में उपायुक्त से मांग की की लोगों को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए एचटीसी की बस को शेंशर के लिए चलाया जाए ताकि लोगों को यातायात के सुविधा मिल सके। लोगों को छोटी गाड़ियों में यातायात के लिए अधिक खर्च करना पड़ रहा है ऐसे में जिलाधीश महोदय से मांग की की जल्द परिवहन निगम की बस स्टेशन के लिए शुरू की जाए ताकि स्कूली छात्रों के साथ-साथ आम जनता को यातायात की सुविधा मिल सके